साल 2023 में क्वीन शालिनी पर 'सब धन' लूटाने को तैयार थे पवन सिंह!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2725521

साल 2023 में क्वीन शालिनी पर 'सब धन' लूटाने को तैयार थे पवन सिंह!

Bhojpuri Song Dhani Ho Sab Dhan: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने शानदार गानों और मनमोहक डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनके नाम से फैन्स दीवाने हो जाते हैं और जब कोई नया गाना रिलीज होता है तो इंटरनेट पर आग लग जाती है. हाल ही में पवन सिंह का एक जबरदस्त गाना 'धनी हो सब धन' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें
भोजपुरी की बड़ी खबरें

Pawan Singh and Queen Shalinee: जब भी भोजपुरी म्यूजिक की बात होती है तो पवन सिंह का नाम अपने आप ही दिमाग में आ जाता है. उनकी दमदार आवाज और दिल को छू लेने वाली अदाकारी हर बार दर्शकों को खूब पसंद आती है. ऐसा ही पवन सिंह का एक पुराना सुपरहिट गाना 'धनी हो सब धन' आज भी लोगों को दिलों पर छाया हुआ है. हालांकि, यह गाना पुराना है, लेकिन पवन सिंह और क्वीन शालिनी की जोड़ी ने ऐसा काम किया है कि देखने के बाद लगता है कि एकदम नया गाना है.

'धनी हो सब धन' 31 जनवरी 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने में पवन सिंह खूबसूरत क्वीन शालिनी के साथ नजर आ रहे हैं, जिनकी सादगी और जिंदादिल अंदाज ने इस रोमांटिक गाने को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. हरे रंग की साड़ी में शालिनी और मस्तमौला अंदाज में पवन सिंह की जोड़ी ने न सिर्फ पर्दे पर रोमांस को जिया, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई. 'धनी हो सब धन' को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है.

भोजपुरी गाना 'धनी हो सब धन' के लिरिक्स को आशुतोष तिवारी ने लिखा हैं. जबकि, संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. एक तरफ जहां पवन सिंह की आवाज लोगों को झूमने पर मजबूर कर रही है. वहीं दूसरी तरफ शालिनी की एक्टिंग और मासूमियत ने गाने की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. फैन्स का कहना है कि इस गाने की खासियत सिर्फ इसकी धुन ही नहीं है, बल्कि इसमें दिख रही केमिस्ट्री है, एक ऐसी केमिस्ट्री जो सच्चे प्यार की याद दिलाती है.

यह भी पढ़ें:क्या कुछ बड़ा होने वाला है? खेसारी लाल यादव ने शेयर की तस्वीर, लिखा- 'ठीक है!'

इस म्यूजिक वीडियो में  पवन सिंह का एनर्जेटिक डांस और चुलबुला अंदाज फैन्स को झूमने पर मजबूर कर देता है. साथ ही गाने में क्वीन शालिनी की शरारती जुगलबंदी ने लोगों का दिल जीत लिया है. फैन्स को दोनों की मस्त केमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें:'किसी ने छलकाई जवानी, किसी ने बुताया दीया', पवन सिंह से दोनों का कनेक्शन!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;