भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एक नई फिल्म आने वाली है. इस फिल्म का ट्रेल रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म है श्री 420, जो अपने पहले लुक से लेकर टीजर और ट्रेलर तक अपना दीवाना लोगों को बना रही है. खेसारी लाल यादव अपनी नई फिल्म श्री 420 के साथ दर्शकों को हंसने पर मजबूर करने आ रहे हैं. यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें खेसारी लाल यादव एक '420' यानी चालाक और मजेदार ठग की भूमिका में हैं.
फिल्म श्री 420 के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव अलग-अलग भेसों में लोगों को ठगते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगता है. हालांकि, खेसारी लाल यादव ये चालाकियां उन्हें अक्सर खुद मुसीबत में डाल देती हैं, जिससे कहानी में ड्रामा और ट्विस्ट आते हैं.
इस फिल्म में एक बड़ी लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. ट्रेलर इसकी झलक भी दिखाई देती है. जहां खेसारी लाल यादव का दिल श्वेता महारा पर आता है, लेकिन उनकी शादी मधु शर्मा से होती है. इसके बाद गजब का ट्विस्ट फिल्म में आ जाता है. श्री 420 की कहानी बहुत ही प्यारी और बेहतरीन नजर आ रही है.
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का चुटीला अंदाज, डायलॉग डिलेवरी और कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब हंसाएगी. श्री 420 एक हल्की-फुल्की पारिवारिक मनोरंजन फिल्म नजर आती है. वहीं, इस फिल्म में संजय पांडे खलनायक की भूमिका में हैं.
हालांकि, इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का एक डायलॉग भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में फिर से विवाद खड़ा कर सकता है! खेसारी लाल यादव कॉमेडी करते-करते भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का बिना नाम लिए जिक्र करते हैं. चलिए इसको जानते हैं कि क्या डायलॉग है इस फिल्म में वो, जो विवाद करवा सकता है!
श्री 420 फिल्म ट्रेलर के लास्ट में खेसारी कहते हैं कि खेसारी को जानते हो तुम हो अपने भोजपुरी का सुपरस्टार हैं. सात बजे के कॉल टाइम में 6 बजे तक पहुंच जाता है. पूरा यूनिट का इंतजार ऊ करता हैं. इसके बाद खेसारी के साथ खड़ा एक शख्स कहता है कि सर स्टार का मतलब ऊ थोड़े होता है. जो यूनिट का इंतजार करे...स्टार का मतलब पावर स्टार होता है कि जिसका पूरा यूनिट इंतजार करे, तब भी ठीक नहीं कि भैय्या आएंगे की नहीं.
अब चर्चा होने लगी है कि खेसारी लाल यादव की फिल्म का इस डायलॉग से भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई नया तूफान आ सकता है! देखने वाली बात अब ये होगी कि क्या भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की तरफ से कोई रिप्लाई आता है क्या? अगर जवाब आया तो विवाद होना तय मान लीजिए!
बता दें कि भोजपुरी फिल्म श्री 420 को प्रवीण कुमार गुडरी ने डायरेक्ट किया है. वहीं, मधु शर्मा और समीर आफताब ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि खेसारी लाल का यह नया 'ठग' अवतार दर्शकों का दिल कितना जीत पाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़