Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2874234
photoDetails0hindi

Bagaha News: हिंदू-मुस्लिम एकता और पर्यावरण संरक्षण की प्रतीक बनी बगहा की राखी, देखें तस्वीरें

Bagaha News: सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहार के बगहा से दो ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं, जो दिल को सुकून देने वाली होने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द, धूम हिंदू मुस्लिम एकता, भाईचारे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हैं.

मुस्लिम परिवार की दो बहनें

1/5
मुस्लिम परिवार की दो बहनें

पहली तस्वीर बगहा के बोरवल क्षेत्र से आई है, जहां एक मुस्लिम परिवार की दो बहनें तमन्ना और दुआ ने न केवल अपने भाई अयान, जीशान और अदनान की कलाई पर राखी बांधी, बल्कि ललन यादव और बमबम मिश्रा जैसे हिन्दू भाइयों को भी राखी बांधकर चंदन का तिलक लगाया, आरती उतारी और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी.

रक्षा का वचन

2/5
रक्षा का वचन

वहीं भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का वचन देकर इस त्योहार की आत्मा को जीवंत कर दिया. यह दृश्य न केवल रक्षाबंधन के पारंपरिक मूल्यों को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारी गंगा-जमुनी तहजीब आज भी मजबूत है और समाज में भाईचारे की जड़ें गहरी हैं.

प्रेरणादायक तस्वीर

3/5
प्रेरणादायक तस्वीर

दूसरी प्रेरणादायक तस्वीर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) से आई है, जहां रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. गोवर्धना रेंज में वन विभाग के अधिकारियों और वनकर्मियों ने जंगल के बीच पेड़ों को राखी बांधते हुए उन्हें भाई समान मानकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण, पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता की रक्षा हेतु 11 सूत्रीय संकल्प लिए. खास बात यह रही कि इस साल 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस और रक्षाबंधन एक साथ पड़े, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया.

पेड़-पौधों को राखी बांधी

4/5
पेड़-पौधों को राखी बांधी

वन क्षेत्रों से लगे ग्रामीणों ने भी इस पहल में भाग लेकर पेड़-पौधों को राखी बांधी और यह प्रण लिया कि हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाएंगे और उसकी पूरी देखभाल करेंगे.

समाज को संदेश

5/5
समाज को संदेश

बगहा से आई ये दोनों तस्वीरें समाज को यह संदेश देती हैं कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पारिवारिक पर्व नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है जो सामाजिक एकता, पर्यावरण संरक्षण और मानवीय मूल्यों को नई दिशा देने का कार्य कर सकता है.

;