हद है भाई! राजा रघुवंशी मर्डर पर सोनम को लेकर बन गया भोजपुरी गाना, आप भी जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2800639

हद है भाई! राजा रघुवंशी मर्डर पर सोनम को लेकर बन गया भोजपुरी गाना, आप भी जानिए

Bhojpuri Song: राजा रघुवंशी और सोनम पर भोजपुरी में गाना बन गया है. एक गाना नहीं, कई सारे गाने बनाए गए हैं. यूट्यूब पर आपको इस घटना पर बने गाने सुनने को मिल जाएंगे.

राजा रघुवंशी मर्डर पर सोनम को लेकर बन गया भोजपुरी गाना (File Photo)
राजा रघुवंशी मर्डर पर सोनम को लेकर बन गया भोजपुरी गाना (File Photo)

Bhojpuri Song Made on Sonam: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री देश ही नहीं, दुनिया के किसी भी मुद्दे पर गाना बनाने के लिए 'कुख्यात' है. कहीं भी कोई घटना या वारदात हो, यहां के सिंगर गाना ना बनाए ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. एसडीएम ज्योति मौर्या, जो अपने सफाईकर्मी पति को छोड़ दिया था, उस पर गाना. फिर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन के प्यार पर छेड़ा ताराना. इन्होंने तो हद तक कर दी, जब मेरठ में सौरभ हत्याकांड हुआ, तब भी गाना बयान. अब राजा रघुवंशी और सोनम पर भोजपुरी में बन गाया गाना. चलिए कुछ गानों के बारे में जानते हैं.

 सोनम रघुवंशी पर भोजपुरी गाना 'कईलू भतार के मर्डर' बन गया है. इस गाने को शुभम सोना ने गाया और लिखा भी है. यह गाना Kamlesh Records के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वहीं, एक और गाना इस घटना पर रिलीज किया गया है. यह गाना सोनम रघुवंशी जान लिहले राजा के है. इसे Dhadkan Music Gaya के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसी तरह यूट्यूब पर आपको बहुत सारे गाने राज रघुवंशी और सोनम पर मिल जाएंगे.

बता दें कि मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई थी. शुरू में जो मामला गुमशुदगी का लग रहा था, अब उसकी नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को इस जघन्य अपराध के पीछे मास्टरमाइंड के रूप में सामने आए हैं. दरअसल, राजा रघुवंशी ने 11 मई को 24 वर्षीय सोनम से विवाह किया था. इसके बाद राजा रघुवंशी का शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला था. 8 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

​यह भी पढ़ें: क्या ये पटना की मनीषा थापा हैं? प्लेन के पिछले हिस्से में मिली एयर होस्टेस की बॉडी

सभी पांचों आरोपी
सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. जबकि सोनम ने अपना जूर्म कबूल किया है और दावा किया है कि उसने राज के दबाव में काम किया. राज ने बदले में दावा किया है कि सोनम ने पूरी योजना बनाई थी. 

यह भी पढ़ें:जन्मदिन पर पैरों के पास रखी आंबेडकर की तस्वीर, लालू प्रसाद पर बीजेपी ने लगाया आरोप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;