Darbhanga Firing: बिहार के दरभंगा में सुरेश ठाकुर नाम के एक स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी है. इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घटना के बाद से इकाले में हड़कंप में मच गया.
Trending Photos
Darbhanga Firing: बिहार में इन दिनों अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला राज्य के दरभंगा जिले से सामने आा है. जहां सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी भरवाड़ा बाजार में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मार दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायल व्यवसायी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पहले डीएमसीएच (DMCH) लाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: VIDEO: अहमदाबाद प्लेन क्रैश, गयाजी में मृतकों की आत्मा शांति के लिए विशेष तुलसी पूजा
जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पाते ही सिंहवाड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे लुट की मंशा बताई जा रही है. 6 राउंड फायरिंग में दो दुकानदार को 2 गोली लगी. एक चेहरे को छूते हुए निकल गई, वहीं दूसरी सर के बगल से जिसमें दुकानदार बुरी तरह घायल है, लेकिन खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. मौके पर सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, कमतौल की एसडीपीओ ज्योति कुमारी, जाले थाना, सिमरी थाना सहित स्थानीय प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया.
पीड़ित व्यवसायी सुरेश ठाकुर के भतीजे गोविंद ने बताया कि चाचा घटना के समय दुकान में रोजमर्रा के हिसाब-किताब में व्यस्त थे, तभी अचानक छह की संख्या में हथियारबंद युवक दुकान में दाखिल हुए और हमला कर दिया. फायरिंग के दौरान दुकानदार को गंभीर चोटें आईं और दुकान से कीमती सामान भी ले जाया गया. जिसका आंकलन बाद में किया जाएगा.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!