Bihar Chunav 2025 Live: बिहार SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई, कपिल सिब्बल रख रहे अपनी दलील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2877127

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई, कपिल सिब्बल रख रहे अपनी दलील

Bihar Vidhansabha Election 2025 Live: बिहार में मतदाता सूचियों की एसआईआर के निर्वाचन आयोग के कदम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि कानून के तहत उसे मसौदा सूची से गायब लोगों के नामों की अलग सूची बनाने की जरूरत नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
LIVE Blog

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: बिहार में मतदाता सूची में हुए गहन विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष इस मामले में चुनाव आयोग पर मोदी सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ अदालत में भी इसके खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई हैं. बिहार एसआईआर के विरोध में दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार, 12 अगस्त) सुनवाई होने वाली है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. इसके पहले 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतिम आदेश में एसआईआर पर रोक लगाने से इनकार करते हुए चुनाव आयोग को प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा था.

12 August 2025
13:46 PM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: JDU कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर फोड़ा लालटेन

बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है. JDU कार्यकर्ताओं ने लालटेन फोड़कर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया है, तो अब लालटेन की जरूरत नहीं है. कुछ लोग लालटेन युग लाना चाहते हैं, जो अब संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए हैं, बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. 2005 में बिजली की स्थिति क्या थी और आज क्या है, इसका आंकलन हम कर सकते हैं. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं, उन्होंने जो कहा वो किया.

13:42 PM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: वोट अधिकार यात्रा के लिए कांग्रेस ने टीम बनाई

कांग्रेस ने बिहार में होने वाली वोट अधिकार यात्रा के लिए जिला और यात्रा संयोजकों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसके लिए प्रेस रिलीज जारी की है. जिसके अनुसार रोहतास से अजय राय और रामकिशन ओझा, गया से कमलेश्वर पटेल, नालंदा से दिनेश गुर्जर, भागलपुर से अशोक सिंह, कटिहार से भजन लाल जाटव, और पटना से अविनाश पांडे, सतेज बंटी पटेल और चेतन चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुल 25 जिलों में नियुक्त इन नेताओं का मकसद यात्रा के जरिए पार्टी के संदेश को जनता तक पहुंचाना है और वोट अधिकार को लेकर माहौल बनाना है. कांग्रेस का दावा है कि यह यात्रा प्रदेश में राजनीतिक चेतना और संगठन को मजबूती देगी.

13:40 PM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: फर्जी वोटर पर कार्रवाई हो रही है- सांसद रवि किशन

बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने एसआईआर का समर्थन करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार में 65 लाख फर्जी वोटर पाए हैं, तो वो उसपर कार्रवाई कर रहे हैं.

 

13:32 PM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: SIR पर चुनाव आयोग पर बरसे अखिलेश यादव 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का सबसे बड़ा काम है साजिश और षड्यंत्र करना. SIR को एक साल पहले भी लाया जा सकता था. SIR के बहाने वे (भाजपा) बड़े पैमाने पर जनता के वोट काटना चाहते हैं. आज वे (चुनाव आयोग) राहुल गांधी से एफिडेविट मांग रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने लगभग 2 साल पहले 18,000 मत जो डिलीट किए गए थे, उसकी हमने एफिडेविट के साथ जानकारी दी और शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग अधिकारों का हनन तो करते ही थे, लेकिन अब वे मताधिकार का हनन भी करना चाहते हैं.

 

13:19 PM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: नहीं हुआ नियमों का पालन- राजद सांसद

एसआईआर पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि कानून के अनुसार, मतदाता सूची से नाम हटाने से पहले नोटिस भेजा जाना चाहिए और जवाब मिलने तथा नाम हटाने के मामले की सुनवाई के बाद ही ऐसा किया जा सकता है. क्या 35 लाख मतदाताओं में से किसी को नोटिस मिला?

13:17 PM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: ड्राफ्ट लिस्ट से कटे नामों का विवरण दे EC- कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि चुनाव आयोग ने नियमों की अनदेखी करते हुए एसआईआर की प्रक्रिया पूरी की है. कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि बीएलओ ने अपना काम सही से नहीं किया है. उन्होंने मांग की है कि एसआईआर ड्राफ्ट लिस्ट से कटे नामों का चुनाव आयोग को विवरण दे.

12:58 PM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: सुप्रीम कोर्ट में SIR पर सुनवाई जारी

बिहार में मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. कोर्ट रूम में याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं. कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि बीएलओ ने अपना काम सही से नहीं किया है.

12:02 PM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: SIR को लेकर आम मतदाताओं ने 10570 दावे-आपत्ति दर्ज कराए

बिहार में मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर अबतक नाम हटाने या शामिल करने को लेकर आम मतदाताओं ने 10570 दावे-आपत्ति दर्ज कराई है. हालांकि, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने ने एक भी दावा-आपत्ति नहीं किया है.

11:07 AM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: मैं शपथपत्र पर हस्ताक्षर क्यों करूं?- राहुल गांधी

वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच तनातनी बढ़ गई है. राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था और एक शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा था. इससे राहुल गांधी ने साफ इनकार कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि  मैं शपथपत्र पर हस्ताक्षर क्यों करूं? यह उनका डेटा है, मेरा नहीं. उन्हें इसे अपनी वेबसाइट से लेना चाहिए. वे बस ध्यान भटका रहे हैं.

11:06 AM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: राहुल गांधी के आरोपों का चुनाव आयोग ने किया खंडन

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के वोट चोरी के दावों को गलत बताया है. आयोग ने कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में पारदर्शिता के अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज की सूची साझा की. इन साक्ष्यों में राजद, कांग्रेस और भाकपा जैसे दलों के प्रतिनिधियों के वीडियो साक्ष्य शामिल थे. वहीं सोशल मीडिया पर जारी फैक्ट चेक में भी राहुल के दावे गलत साबित हुए हैं.

11:05 AM

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 Live Update: विपक्ष सिर्फ प्रदर्शन कर रहा है- चुनाव आयोग

निर्वाचन आयोग ने कहा कि विपक्ष सिर्फ संसद में और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है. नियमों के तहत बिहार में एसआईआर के बाद जारी मसौदा मतदाता सूची को लेकर अब तक एक भी आपत्ति नहीं आई है. 11 दिन बाद भी किसी पार्टी की ओर से नाम हटाने या जोड़ने के लिए कोई भी आवेदन नहीं आया.

TAGS

Trending news

;