Muzaffarpur Encounter: योगी स्टाइल में बिहार पुलिस! मुजफ्फरपुर में फिर हुआ एनकाउंटर, 2 कुख्यात अपराधियों को मारी गई गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2816724

Muzaffarpur Encounter: योगी स्टाइल में बिहार पुलिस! मुजफ्फरपुर में फिर हुआ एनकाउंटर, 2 कुख्यात अपराधियों को मारी गई गोली

Muzaffarpur Encounter: मुजफ्फरपुर के कुख्यात बदमाश नीरज ठाकुर और सूरज सहनी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी. जिले में हाल-फिलहाल एनकाउंटर की यह दूसरी घटना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Muzaffarpur Encounter: बिहार पुलिस इन दिनों योगी स्टाइल में काम करते नजर आ रही हैं. यूपी की तरह बिहार पुलिस की बंदूकें भी आग उगल रही हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से एनकाउंटर हुआ. यहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें जिले के दो कुख्यात बदमाशों को गोली मारी गई. जानकारी के मुताबिक, CSP और अन्य लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले बदमाश नीरज ठाकुर और सूरज सहनी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों कुख्यात बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं. जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर SKMCH में भर्ती कराया है.

घटना को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जिले के सरैया पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में लगातार CSP लूट की घटनाए हो रही थी, जिसमें दोनों की संलिप्तता थी. ये दोनों कुख्यात बदमाश हैं. जिन पर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में दर्जनों लूट के मामले दर्ज हैं. इन दोनों को पारु थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. रास्ते में दोनों ने टॉयलेट का बहाना किया और गाड़ी से उतरकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके उनको पकड़ना चाहा. बदमाशों ने इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई. इसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर पहले मारपीट और फिर लूटपाट, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों को SKMCH में भर्ती कराया है. दोनों की हालात स्थिर है. बता दें कि बीते एक सप्ताह में पारु सहित आसपास के कई थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस गैंग को पकड़ा, जिसके बाद मुठभेड़ हुई है.

रिपोर्ट- मणितोष कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;