Patna Encounter: बताया जा रहा है कि पुलिस जब आरोपी ईशु को थाने ला रही थी तो वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसके कारण उसे गोली मारनी पड़ी. इस एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है.
Trending Photos
Patna Encounter News: बिहार की राजधानी पटना को क्राइम मुक्त करने के लिए बिहार पुलिस अब यूपी पुलिस की स्टाइल में एक्शन ले रही है. पटना पुलिस की बंदूकें भी अब आग उगलने लगी हैं. इसी कड़ी में बुधवार (11 जून) की रात को राजधानी में पुलिस ने एनकाउंटर में एक मर्डर के आरोपी को गोली मार दी. दरअसल, पुलिस टीम जब आरोपी को पकड़कर थाने ला रही तो युवक भागने की कोशिश करने लगा. जिसके कारण पुलिस ने उसे गोली मार दी. आरोपी में पैर में गोली लगने से वह गिर गया और पुलिस ने उसे फिर पकड़ लिया. फिलहाल, आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार (10 जून) की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य पान दुकानदार अपराधियों की गोली से जख्मी हो गया था. इस मामले में पुलिस ने गोलीबारी के आरोपी ईशु को बुधवार की देररात बिहटा से गिरफ्तार किया था. आरोपी ईशु को पुलिस जब बिहटा से पटना ला रही थी तो रास्ते में वह शौच के बहाने पुलिस की गाड़ी से नीचे उतरा. इसके बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. यह देख पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस की गोली ईशु के पैर में लगी है. जिसके बाद वो लड़खड़ाने लगा. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसवालों को कुचला, एक महिला पुलिसकर्मी की मौत, 3 अन्य घायल
उधर पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के मुताबाकि, 2025 में हत्या, लूट, डकैती और वाहन चोरी जैसे अपराधों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-24 की तुलना में वर्ष 2025 में हत्या, लूट, डकैती एवं वाहन चोरी जैसे गंभीर अपराधों में कमी आई है, वहीं अवैध आग्नेयास्त्रों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. वर्ष 2022-24 की अपेक्षा वर्ष 2025 में हत्या में 12%, डकैती में 12%, लूट में 43% एवं वाहन चोरी में 07% की कमी आयी है. आर्म्स रिकवरी के मामले में 25% की वृद्धि हुई है. वहीं इन मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी में वृद्धि हुई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!