Bihar Chunav 2025: बेनीपुर विधानसभा सीट का सियासी इतिहास 2010 से शुरू होता है और तब से यहां बीजेपी और जेडीयू के बीच बारी-बारी से सत्ता का खेल चलता रहा है. यह सीट जातीय दृष्टि से काफी संवेदनशील है, खासकर ब्राह्मण, यादव और ओबीसी वोटरों के प्रभाव के कारण, 2020 में जेडीयू की जीत हुई लेकिन कांग्रेस ने कड़ा मुकाबला दिया.
Trending Photos
Benipur Assembly Election 2025: दरभंगा जिले की बेनीपुर विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. साल 2010 में इस नए बने सीट पर पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर ने राजद के कृष्णनाथ यादव को हराकर पहला प्रतिनिधित्व हासिल किया. 2015 में जब जेडीयू-राजद का गठबंधन हुआ, तो जेडीयू के सुनील चौधरी ने यहां से जीत दर्ज की. 2019 में गोपाल जी ठाकुर दरभंगा से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे, जबकि विधानसभा की कमान जेडीयू ने संभाली.
साल 2020 में यहां सीधी लड़ाई जेडीयू के बिनय कुमार चौधरी और कांग्रेस के मिथलेश कुमार चौधरी के बीच हुई. जेडीयू को 61,416 वोट मिले जबकि कांग्रेस 54,826 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार राम विनोद झा (कमल सेठ) ने 16,500 वोट लेकर बीजेपी की गणित को थोड़ा गड़बड़ा दिया था, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था.
यह सीट ब्राह्मण बहुल मानी जाती है, जहां बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक मौजूद है. कुल मतदाता 3,10,165 हैं, जिनमें पुरुष 1,59,973, महिला 1,50,183 और थर्ड जेंडर 9 हैं. इसके अलावा यादव, कुशवाहा, दलित और मुस्लिम समुदायों की भी प्रभावशाली उपस्थिति है, जो चुनाव परिणामों को निर्णायक दिशा में मोड़ सकती है.
यहां की सबसे बड़ी समस्याएं पीने के पानी की किल्लत और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की उचित व्यवस्था नहीं है, और न ही कोई उच्चस्तरीय अस्पताल मौजूद है. स्थानीय लोग इन मुद्दों को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं मिल पाया है.
जैसे-जैसे 2025 के चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, सभी दल यहां सक्रिय हो गए हैं. जेडीयू अपनी जीत को दोहराने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस और बीजेपी यहां से वापसी के लिए रणनीति बना रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी भी इस बार समीकरण बिगाड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Darbhanga Rural Assembly constituency: विकास की राह देख रहा ग्रामीण इलाका
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!