दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक रोल्स रॉयस कार जिसकी सवारी करना हर किसी का सपना होता है. हालांकि, जिसने पास पैसा है, वह इस शानदार कार की सवारी बड़े आराम से करते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि अब बिहार में भी रोल्स रॉयस कार मिलना आसान हो गया है.
दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक रोल्स रॉयस कार जिसकी सवारी करना हर किसी का सपना होता है. हालांकि, जिसने पास पैसा है, वह इस शानदार कार की सवारी बड़े आराम से करते हैं.
मगर, क्या आप जानते हैं कि अब बिहार में भी रोल्स रॉयस कार मिलना आसान हो गया है. आप भी इस शानदार कार की सवारी कर सकते हैं वह भी फूलों से सजा कर. यकीन नहीं हो रहा होगा. चलिए सारी जानकारी आपके देते हैं.
दरअसल, अब बिहार में शादी के लिए 20,000 रुपये में रोल्स रॉयस बुक करना संभव हो गया है. हालांकि, यह कीमत किसी खास, कम अवधि या विंटेज मॉडल के लिए हो सकती है. पटना और बिहार के अन्य इलाकों में कई रेंटल सेवाएं शादियों के लिए विंटेज रोल्स रॉयस और अन्य लग्जरी कारें उपलब्ध कराती हैं.
बता दें कि दरभंगा के राजा बाबू गुप्ता ने जिप्सी को रोल्स-रॉयस में चेंज कर दिया है. इस कार को बदलने में उनको 10 लाख रुपए का खर्च आया है. अब आप भी बिहार में शादी-विवाह में 20 हजार खर्च करके में रोल्स-रॉयस की बुकिंग कर सकते है.
लगन के सीजन में बिहार में शादी-विवाह में दूल्हे के लिए इस कार की डिमांड बढ़ जाती है. वहीं, इस कार को एक दिन की बुकिंग के लिए 20 हजार तक देने को तैयार हैं और दूल्हे को शानदार सवारी करवाना चाहते हैं.
रोल्स-रॉयस जिसे शान की सवारी मानी जाती है. दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक कार है. यह कार काफी महंगी होती है. भारत में रोल्स-रॉयस कलिनन- 6.95 करोड़ रुपए, रोल्स-रॉयस घोस्ट- 6.95-7.95 करोड़ रुपए है. मगर, अब आप रोल्स-रॉयस कार को शादी में मात्र 20 हजार रुपए में बुक कर सकते है और इसका आनंद ले सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़