Jamui News: जमुई से पूरे बिहार में बहाया जा रहा था खून! पुलिस ने 3 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 5 को धरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2872180

Jamui News: जमुई से पूरे बिहार में बहाया जा रहा था खून! पुलिस ने 3 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 5 को धरा

Jamui News: जमुई पुलिस ने 5 हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. एसपी विश्वजीत दयाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इस अवैध हथियार फैक्ट्री के लिए सामग्री मुहैया कराने वाला व्यक्ति अमित सिंह उर्फ़ फन्नू है, जबकि पूरे नेटवर्क का संचालन मुखिया मुन्ना साव करता था.

जमुई पुलिस
जमुई पुलिस

Jamui Police Exposed 3 Mini Gun Factories: बिहार में बीते कुछ महीनों में अपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं प्रदेश के सभी जिलों से सामने आती रहती हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के डीजीपी को कड़े निर्देश दिए थे. जिसका असर अब दिखाई देने लगा है. बिहार की जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में तीन मिनी गन फैक्ट्रियों का खुलासा किया है. जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखार पंचायत स्थित मुखिया मुन्ना साव के घर संचालित एक अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर दो निर्मित पिस्टल, 27 अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और हथियार निर्माण में प्रयुक्त लेथ मशीनें जब्त की हैं. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य सरगना मुखिया मुन्ना साव और उसका सहयोगी अमित सिंह उर्फ फन्नू फरार हैं.

इन ठिकानों पर हुई छापेमारी

मुखिया मुन्ना साव के घर के अलावा पुलिस ने गरही चौक और कल्याणपुर स्थित गुड्डू सिन्हा के आवास पर भी छापेमारी की. सभी जगहों से हथियार निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, अर्धनिर्मित पिस्टल और आधुनिक लेथ मशीनें बरामद की गईं. पुलिस ने इस मामले में जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मुंगेर निवासी मो. खुर्शीद आलम और मो. जाहिर, कोलकाता निवासी बिस्मिल्ला अली और मो. गाजी अली तथा एक स्थानीय निवासी धर्मवीर साव (मुखिया मुन्ना साव का रिश्तेदार) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- गया में कार्यरत दारोगा का शव मिलने से हड़कंप, किराए के मकान में रहता था मृतक

मुख्य सप्लायर फरार

एसपी विश्वजीत दयाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इस अवैध हथियार फैक्ट्री के लिए सामग्री मुहैया कराने वाला व्यक्ति अमित सिंह उर्फ़ फन्नू है, जबकि पूरे नेटवर्क का संचालन मुखिया मुन्ना साव करता था. दोनों फरार हैं और पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी दयाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह नेटवर्क केवल जमुई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार अन्य जिलों और संभवतः अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं. हथियार निर्माण में कुशल कारीगरों को बंगाल और मुंगेर से बुलाकर काम कराया जा रहा था.

रात में बरामद हुआ बैरल

छापेमारी के दौरान देर रात पुलिस ने अमित सिंह उर्फ़ फन्नू के घर से हथियार और एक राइफल का बैरल भी बरामद किया है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है—कहां से कच्चा माल लाया जाता था, हथियारों की सप्लाई कहां होती थी, और किन-किन लोगों की इसमें संलिप्तता है. मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.

रिपोर्ट- अभिषेक

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;