Amour Vidhan Sabha Seat: सीमांचल की मुस्लिम बहुल सीट अमौर पर टिकी सबकी निगाहें, जानें क्यों दिलचस्प होगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2872831

Amour Vidhan Sabha Seat: सीमांचल की मुस्लिम बहुल सीट अमौर पर टिकी सबकी निगाहें, जानें क्यों दिलचस्प होगा मुकाबला

Bihar Assembly Election 2025: अमौर विधानसभा सीट सीमांचल की मुस्लिम बहुल और राजनीतिक रूप से संवेदनशील सीट है. 1951 से अब तक सिर्फ 1977 में गैर-मुस्लिम उम्मीदवार की जीत हुई, बाकी सभी बार मुस्लिम नेताओं ने बाजी मारी.

अमौर विधानसभा सीट
अमौर विधानसभा सीट

Amour Vidhan Sabha Seat: पूर्णिया जिले में स्थित अमौर विधानसभा क्षेत्र कि बात करें तो यह किशनगंज लोकसभा का एक अहम हिस्सा है. इसमें अमौर और बैसा प्रखंड आते हैं. यह इलाका पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले की सीमा से सटा हुआ है. उपजाऊ जमीन और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था इसकी पहचान है. यहां धान, गेहूं, मक्का और जूट की खेती होती है, साथ ही चावल मिल और जूट प्रसंस्करण इकाइयां छोटे स्तर पर रोजगार देती हैं. अमौर, पूर्णिया से लगभग 32 किमी, किशनगंज से लगभग 50 किमी और कटिहार से लगभग 60 किमी दूर है.

1951 में अस्तित्व में आने के बाद से अमौर में 18 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. यहां का राजनीतिक इतिहास इस बात से खास है कि 1977 को छोड़कर बाकी सभी बार मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 8 बार, निर्दलीय ने 4 बार, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने 2 बार, जबकि जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, भाजपा और एआईएमआईएम ने एक-एक बार जीत हासिल की है. 2020 में एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान ने पहली बार इस सीट पर पार्टी को जीत दिलाई.

अमौर में मुस्लिम मतदाता बहुमत में हैं, इसलिए सभी दल यहां मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारते हैं. 2020 में मुस्लिम वोटों की एकजुटता ने एआईएमआईएम को जीत दिलाई, लेकिन 2025 में मुकाबला और कठिन हो सकता है. एनडीए यहां जीत के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है, जबकि महागठबंधन भी सक्रिय है.

बाढ़, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी यहां की बड़ी समस्याएं हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और सिंचाई व्यवस्था सुधारने की मांग लंबे समय से हो रही है. अब मतदाता सिर्फ जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि विकास के वादों पर भी निर्णय लेने लगे हैं.

2024 के आंकड़ों के अनुसार, अमौर की आबादी लगभग 5,45,249 है. इनमें 2,80,052 पुरुष और 2,65,197 महिलाएं शामिल हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 3,24,576 है, जिनमें 1,68,179 पुरुष, 1,56,384 महिलाएं और 13 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Kochadhaman Seat: मुस्लिम वोट बैंक के दबदबे वाली सीट, जानें क्या हैं यहां के मुद्दे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;