Patna News: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने 74वें जन्मदिन के मौके पर युवाओं को बड़ी सौगात दी है. वहीं, जहानाबाद में भी सक्षमता-टू परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा मिला है. औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर नियोजित शिक्षक काफी गदगद नजर आए. दरअसल, टाउन हॉल में शनिवार को समारोह आयोजित कर सदर प्रखंड के 165 नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है. आयोजित समारोह का उद्घाटन उपविकास आयुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कर एक-एक कर सक्षमता-2 परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि ने बताया कि जिले भर में कुल 701 नियोजित शिक्षक को आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. पूर्व से 2006, 2012 और 2014 इत्यादि वर्ष में जो शिक्षक नियोजित बहाल हुए थे, सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद उनको विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है. सरकारी कर्मी का दर्जा मिल गया है. इसलिए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.
शिक्षकों को सुविधा को देखते हुए सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है. जबकि 20 शिक्षक को पटना में नियुक्ति पत्र लेने के लिए भेजा गया हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि सभी लोगों को 1 तारीख से लेकर 7 तारीख तक अपने-अपने विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि हम लोग कई सालों से लगातार सरकार से मांग कर रहे थे कि सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए.
उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सरकार द्वारा सक्षमता -2 परीक्षा पास करने के बाद औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. शिक्षकों ने बताया कि सरकार से मांग है कि सम्मानजनक वेतन बढ़ोतरी किया जाए.
उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद हम लोग काफी खुश हैं कि सरकार द्वारा हम लोगों को नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक में परिवर्तित करते हुए सरकारी कर्मी का दर्जा दिया गया है. (इनपुट - मुकेश कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़