Katihar News: 'ऑपरेशन सतर्क' के तहत RPF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन कैमरे की मदद से मारी मात्रा में शराब बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2835023

Katihar News: 'ऑपरेशन सतर्क' के तहत RPF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन कैमरे की मदद से मारी मात्रा में शराब बरामद

Katihar News: कटिहार में रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्यवाई की है. आरपीएफ ने ड्रोन कैमरे की अहम भूमिका से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

कटिहार न्यूज़
कटिहार न्यूज़

Katihar News: बिहार के कटिहार जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस अभियान में पहली बार अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन संख्या 15720 (सिलीगुड़ीकटिहार पैसेंजर) से 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त की गई. जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: लूटपाट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा लेखपाल, पुलिस ने उसे ही बेरहमी से पीट दिया

दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल को सूचना मिली थी कि सिलीगुड़ी से आने वाली पैसेंजर ट्रेन के जरिए अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने तुरंत कटिहार स्टेशन और यार्ड क्षेत्र में योजना बनाकर घेराबंदी की. इस अभियान की खास बात यह रही कि निगरानी के लिए पहली बार ड्रोन कैमरे का उपयोग किया गया. ड्रोन के माध्यम से ट्रेन की हर गतिविधि पर ऊपरी दृष्टिकोण से लाइव और सटीक निगरानी की गई, जिससे संदिग्ध डिब्बों पर तुरंत कार्रवाई करना संभव हो सका.

तलाशी के दौरान बड़ी बरामदगी
जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर पहुंची, टीम ने तत्परता और सतर्कता के साथ तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब लावारिस हालत में बरामद की गई. बरामद शराब में देसी और विदेशी दोनों प्रकार की शराब शामिल है. बरामद शराब को जीआरपी (Government Railway Police), कटिहार को सुपुर्द कर दिया गया है. आरपीएफ (RPF) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस सफल अभियान की जानकारी दी है और भविष्य में ऐसे अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है. यह कार्रवाई न सिर्फ रेलवे में हो रही तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह भी साबित करता है कि तकनीक के सहारे रेलवे सुरक्षा बल किस तरह अपने अभियानों को और ज्यादा प्रभावी बना रहा है.

इनपुट- रंजन कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;