Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी युगल में उस वक्त तनातनी हो गई. जब लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रेमी ने शादी करने के इनकार कर दिया. प्रेमी के इस रूख से नाराज होकर प्रेमिका थाने पहुंच गई. थाने में लड़की ने सारी बात बताई. जिसके बाद थाना परिसर में प्रेमी और प्रेमिका की शादी कराई गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र से एक प्रेमी जोड़ा का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका ने थाने में पहुंचकर अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बावजूद उससे शादी से इनकार कर रहा है.
लड़की को सुनने और समझने के बाद पुलिस ने प्रेमी को थाने पर बुलाया और डांट फटकार लगाने के बाद थाने के मंदिर में ही दोनों के परिवार की रजामंदी से शादी कराई गई.
ऐसे में अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, गायघाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा गांव निवासी दीपक कुमार और पियर थाना क्षेत्र की एक युवती के बीच दो साल से प्रेम संबंध था.
युवती का आरोप है कि दीपक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और उसके आधार कार्ड व वोटर आईडी में खुद को पति के रूप में दर्ज करा लिया, लेकिन जब शादी की बात आई, तो वह मुकरने लगा.
मंगलवार को युवती दीपक के घर पहुंची और साथ रहने की जिद कर बैठी. जब प्रेमी दीपक के घर वाले विरोध करने लगे, तो मामला थाने पहुंचा और उसके बाद गाय घाट थाना परिसर में दोनों पक्षों में घंटों बहस और गहमागहमी हुई.
हालांकि, युवती ने साफ कहा कि वह सिर्फ दीपक के साथ ही रहेगी. पुलिस ने स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए दोनों परिवारों से बात की. युवती के परिजनों ने शादी के लिए सहमति दी, वहीं दबाव में लड़के पक्ष ने भी हामी भर दी.
गुरुवार शाम गाय घाट थाना परिसर स्थित मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में दीपक और युवती का विवाह संपन्न कराया गया. इसके बाद दोनों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि परिजनों की रजामंदी और युवती की इच्छा के बाद ही शादी कराई गई.
यह घटना न केवल इलाके में सनसनी का कारण बनी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. कानूनी दृष्टि से शादी का झांसा देकर संबंध बनाना आईपीसी की धारा 376 के तहत अपराध है, लेकिन इस मामले में विवाह होने से मामला आपसी सहमति से सुलझ गया. यह मामला रिश्तों में झूठे वादों के कानूनी और सामाजिक परिणामों की याद भी दिलाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़