तेजप्रताप यादव ने मुजफ्फरपुर के बोचहा क्षेत्र में जनसंवाद के दौरान राजद और विरोधी दलों पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें केवल उनके माता-पिता से सम्मान मिला, बाकी नेताओं ने उनका अपमान किया.
Trending Photos
रविवार की देर शाम तेजप्रताप यादव मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा विधानसभा क्षेत्र स्थित बोरवारा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया, जिसे सुनने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े. जनसभा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. तेजप्रताप ने मंच से जोरदार अंदाज में अपनी बात रखी और कई राजनीतिक दलों और नेताओं पर हमला बोला.
अपने भाषण की शुरुआत में तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने बिहार के युवाओं को दिशा से भटका दिया है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगाया कि वे लोगों को गुमराह कर राजनीति कर रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा कि बिहार की राजनीति को भ्रष्ट किया जा रहा है और जनता अब बदलाव चाहती है.
तेजप्रताप यादव ने अपने पुराने दल राजद (राष्ट्रीय जनता दल) पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब वे पार्टी में थे, तो उन्हें सम्मान सिर्फ अपने माता-पिता से मिलता था, पार्टी के बाकी नेता सिर्फ दिखावे का व्यवहार करते थे. तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें 'दूसरा लालू' समझने लगे थे, जिससे ईर्ष्या के कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया.
तेजप्रताप यादव ने भावुक होते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करते रहेंगे और उनके निर्णयों का आदर करते हैं. उन्होंने साफ किया कि वे अपने माता-पिता से कभी अलग नहीं हुए, लेकिन पार्टी में बैठे कुछ नेता लगातार उन्हें नीचा दिखाने का काम कर रहे थे.
अपने संबोधन में तेजप्रताप ने यह भी कहा कि अब जनता खुद उन्हें समर्थन दे रही है. उन्होंने दावा किया कि लोग राजद से मोहभंग कर अब उनकी टीम से जुड़ रहे हैं. तेजप्रताप ने इसे नई राजनीतिक शुरुआत बताते हुए कहा कि वे जनता की ताकत से आगे बढ़ेंगे और बिहार की राजनीति को एक नई दिशा देंगे.
तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि राजद से निष्कासन के पीछे कुछ भाजपाई ताकतों की साजिश थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने लालू प्रसाद यादव को भ्रमित किया, जिसके कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. उन्होंने यह बात मंच से खुले तौर पर कही और कहा कि सच्चाई जनता के सामने लानी जरूरी है.
बोचहा विधानसभा में तेजप्रताप यादव की सभा में उमड़ी भारी भीड़ यह दिखाने के लिए काफी थी कि यहां उनकी पकड़ मजबूत होती जा रही है. गांवों से बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे, जिसमें युवाओं की भागीदारी खास रही. इससे उनके समर्थकों का मनोबल भी बढ़ा.
अंत में तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब वह अपमान सहने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता की आवाज से नई राजनीति की शुरुआत करेंगे और बिहार को युवाओं का बिहार बनाएंगे. उनका संदेश साफ था कि अब वे अपने रास्ते पर चल चुके हैं और उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं.
इनपुट - मणितोष कुमार
ये भी पढ़ें- वो आई थी मोबाइल ठीक करवाने, दो युवकों ने 15 साल की लड़की का रेप कर दिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!