मगही गायिका ममता कुमारी गिरफ्तार, सस्ते लोन के नाम पर करती थी ठगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2854303

मगही गायिका ममता कुमारी गिरफ्तार, सस्ते लोन के नाम पर करती थी ठगी

Bhojpuri News: मगही गायिका ममता कुमारी साइबर फ्रॉड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि बजाज फाइनेंस और सस्ते लोन के नाम पर ठगी करती थी. मगही गायिका के रूप में यूट्यूब चैनल भी चलाती थी.

मगही गायिका ममता कुमारी साइबर फ्रॉड करने के मामले में गिरफ्तार
मगही गायिका ममता कुमारी साइबर फ्रॉड करने के मामले में गिरफ्तार

Nawada News: नवादा पुलिस ने साइबर फ्रॉड में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने यह कार्रवाई की. पकरीवरावॉ थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव की 23 वर्षीय ममता कुमारी को गिरफ्तार में लिया गया है. वह श्रवण राम की पुत्री है. इस मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 116/25 दर्ज किया गया है. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 303(2), 318(2), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 111, 317(2), 317(5) और 61(2) के तहत मामला दर्ज है.

जांच में पता चला है कि आरोपी महिला बजाज फाइनेंस और ऑनलाइन लोन के नाम पर लोगों को सस्ते दर पर लोन दिलाने का प्रलोभन देकर साइबर ठगी करती थी. वह मगही गायिका के रूप में यूट्यूब पर ''DNS Music Official'' और ''Shivangi Films'' नाम से चैनल भी चलाती थी.

यह भी पढ़ें: सावन में अगर नहीं सुना खेसारी लाल यादव का ये बोलबम का गाना, तो फिर क्या किया?

पुलिस ने आरोपी गायिका के पास से दो स्मार्ट मोबाइल फोन, एक पासबुक, एक आधार कार्ड और विभिन्न मोबाइल नंबरों की एक कॉपी बरामद की है. पुलिस अधिकारियों ने प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.

रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल का बॉलीवुड में 'अफेयर' हो गया! राजकुमार और मानुषी छिल्लर को अपनी नचा दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;