Barh News: मिड डे मील में सांप गिरने से 100 बच्चे बीमार, गांव में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2729766

Barh News: मिड डे मील में सांप गिरने से 100 बच्चे बीमार, गांव में मचा हड़कंप

Barh News: मोकामा के मेकरा गांव स्थित एक स्कूल में मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार हो गए. चावल में सांप गिरने की जानकारी बच्चों ने दी थी, फिर भी वही भोजन परोसा गया. भोजन के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

मिड डे मील में सांप गिरने से 50 बच्चे बीमार
मिड डे मील में सांप गिरने से 50 बच्चे बीमार

Snake in Mid Day Meal: बिहार के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा गांव स्थित मेकरा मध्य विद्यालय में बुधवार को मिड डे मील खाने से लगभग 100 बच्चे बीमार हो गए. स्कूल में जैसे ही दोपहर का भोजन परोसा गया, कुछ बच्चों को उल्टी और चक्कर की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया.

बीमार बच्चों और उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि भोजन पकते समय चावल में एक सांप गिर गया था. कुछ बच्चों ने यह बात स्कूल के शिक्षकों को बताई भी थी, लेकिन शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया. आरोप है कि खाना बनाने वाले कर्मचारी ने सांप को निकालकर एक बोरे में डालकर फेंक दिया और वही भोजन बच्चों को परोस दिया गया. इससे भोजन विषाक्त हो गया.

स्थानीय लोगों की मदद से बीमार बच्चों को गांव में प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि कुछ को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि तीन-चार घंटे बीतने के बाद अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर जैसे ही गांव में फैली, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए लोगों ने स्कूल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बखरी में अंबेडकर जयंती के समापन समारोह में गरजे पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;