Bihar Land Survey: मंत्री संजय सरावगी ने साफ कहा है कि सर्वे का काम कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है. लोग इस अवधि में भी स्व घोषणा ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं.
Trending Photos
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, सरकार ने जमीन सर्वे की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने ये जानकारी दी है. इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिन्होंने अभी तक सर्वे का काम नहीं कराया था. मंत्री संजय सरावगी ने साफ कहा है कि जमीन सर्वे की अंतिम तिथि 31 मार्च तक ही रहेगी, लेकिन इस काम को कुछ दिन के लिए बढ़ाया जाएगा और पोर्टल कुछ दिनों तक चालू रहेगा. लोग तबतक ऑनलाइन या ऑफलाइन स्व-घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक जमीन का सर्वे नहीं कराया है, वे अब कुछ और दिनों तक यह काम कर सकते हैं.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने जमीन के सभी कागजात पोर्टल पर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करा दें. मंत्री सरावगी ने ये भी कहा कि जिनके पास कम कागजात हैं, वे उतने ही पेपर के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बाकी पेपर बाद में भी जमा किए जा सकते हैं. इस दौरान मंत्री सरावगी ने यह नहीं बताया कि यह सुविधा कितने दिनों तक जारी रहेगी. फिलहाल, जिन लोगों का सर्वे किसी कारण से नहीं हो पाया है, वे पोर्टल के खुले रहने का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में आज से सस्ती हो गई बिजली, जानें क्यों स्मार्ट मीटर वालों की निकलेगी लॉटरी
इसी बीच मुजफ्फरपुर से जमीन सर्वे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 11 अंचलों के 40 मौजा का खतियान अंचल अभिलेखागार से गायब है. स्कैनिंग की जिम्मेदारी एमएस कैपिटल बिजनेस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है. एजेंसी द्वारा इसकी जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेजी गई है. इसपर विभाग के सचिव ने संज्ञान लिया है. उन्होंने समाहर्ता को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!