Bihar Monsoon: पछुआ हवाओं ने कर दी स्ट्राइक, अब मॉनसून के लिए बिहार को तड़पना पड़ेगा!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2787848

Bihar Monsoon: पछुआ हवाओं ने कर दी स्ट्राइक, अब मॉनसून के लिए बिहार को तड़पना पड़ेगा!

Bihar Monsoon Report: बिहार वासियों को मानसून के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. पछुआ हवाओं के कारण मानसून बंगाल में भी अटक कर रह गया है और बारिश की स्थिति भी अब बिहार में कम होती जा रही है.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Bihar Monsoon Update: भारत में इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे चुका है. देश के दक्षिणी राज्यों केरल, आंध्र प्रदेश, असम सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. बिहार-झारखंड में बीच-बीच में बारिश हो जाती है. जिसके चलते मौसम भी सुहावना बना हुआ है. हालांकि, बिहार वासियों को मानसून के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. पछुआ हवाओं के कारण बारिश की स्थिति भी अब बिहार में कम होती जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है पुरवइया हवा का कमजोर होना. मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाएं ताकतवर हो कर चल रही हैं. जिसके चलते मानसून बंगाल में भी अटक कर रह गया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ब्रेक की स्थिति कब तक रहेगी? अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. बता दें कि यह लगातार तीसरा साल है. जब मॉनसून ब्रेक देखने को मिल रहा है. फिलहाल, हवा का रुख बदलते ही मौसम का मिजाज भी बदलते हुए नजर आ रहा है. कहीं-कहीं बारिश तो हो रही है, लेकिन अब इस पर भी ब्रेक लगने की स्थिति बन रही है. 29 मई से दक्षिण पश्चिम मॉनसून बिहार से ठीक ऊपर पश्चिमी बंगाल में पिछले 6 दिनों से ठहरा हुआ है. IMD द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज सिर्फ सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा पटना! अबतक 34 कोविड मरीज मिले, कैमूर में भी अलर्ट

देश में मानसून की बात करें तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, असम, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश होने की संभावना है. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;