नालंदा जिले में (12 अगस्त, 2025) मंगलवार की रात से हो रही झमाझम बारिश ने पूरे शहरी इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने नालों की पोल खुल गई. तेज बारिश में सभी नाले उफान पर आ गए और पानी सीधे सड़कों, सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में घुस गया.
बिहार शरीफ के रांची रोड स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल कार्यालय में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है. पथ निर्माण विभाग का दफ्तर पूरी तरह जलमग्न है, जहां अधिकारी और कर्मचारी किसी तरह काम करने को मजबूर हैं.
कर्मियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, कई बार तो पानी के साथ जहरीले जानवर तक दफ्तर में आ जाते हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. लगातार बारिश ने डीएम आवास, एसपी आवास और मॉडल अस्पताल परिसर को भी डुबो दिया है.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कुछ घंटों की बारिश ने स्मार्ट सिटी के दावों की असलियत सामने ला दी है. जहां विकास के बड़े-बड़े पोस्टरों के पीछे जलजमाव और लापरवाही की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है.
जल जमाव के कारण बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के भैंसासुर धनेश्वघाट रांची रोड परिसदन रोड टेलीफोन एक्सचेंज पुलपर बाजार प्रांगण पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. बाढ़ से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. हर कोई इस समस्या से परेशान नजर आ रहा है.
रिपोर्ट: ऋषिकेश
ट्रेन्डिंग फोटोज़