जयराम विप्लव का तीखा हमला, कहा- 'राजद का 'बीज' मतलब भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2741415

जयराम विप्लव का तीखा हमला, कहा- 'राजद का 'बीज' मतलब भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद

बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव ने तेजस्वी यादव के 'नया बीज' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजद का बीज मतलब है भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद.

जयराम विप्लव
जयराम विप्लव

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 'नया बीज' वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. नया बीज बोने की बात कहकर वे राज्य में फिर से वही पुराना जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद लौटाना चाहते हैं, जिसे बिहार की जनता पहले ही पूरी तरह नकार चुकी है.

जयराम विप्लव ने कहा कि बिहार की जनता अब राजनीतिक धोखे को अच्छी तरह पहचान चुकी है. उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि "राजद का बीज मतलब है—भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद." उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव पहले भी झूठ का बीज बो चुके हैं, जिससे ना तो फसल उगी और ना ही जनता का भरोसा बचा.

जयराम विप्लव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है. उन्होंने दावा किया कि राज्य को बेहतर सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति मिली है. लाखों युवाओं को रोजगार देने का काम भी एनडीए सरकार ने किया है.

जयराम विप्लव ने स्पष्ट कहा कि बिहार की जनता ने ठान लिया है कि अब वह पीछे नहीं लौटेगी. उन्होंने कहा कि राजद जैसे दल अब सत्ता में लौटने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि लोग ठोस काम देखना चाहते हैं, न कि राजनीतिक प्रयोग. जनता ने विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर भरोसा जताया है. अपने बयान के अंत में जयराम विप्लव ने अपील की कि बिहार की जनता इस बार भी सुशासन के बीज को ही बोएगी. उन्होंने कहा कि एक सुरक्षित और समृद्ध बिहार अगली पीढ़ी को देने के लिए जरूरी है कि भ्रष्टाचार और अराजकता को जड़ से उखाड़ दिया जाए.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में कहां बनेगा अल्ट्रा मॉडर्न बस टर्मिनल? जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;