तेजस्वी यादव पर ललन सिंह का कटाक्ष, बोले- 'अपनी पीठ खुद थपथपाते हैं'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2701375

तेजस्वी यादव पर ललन सिंह का कटाक्ष, बोले- 'अपनी पीठ खुद थपथपाते हैं'

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की तरह खुद को ईमानदार बताते हैं.

(फाइल फोटो) बिहार की जनता तय करेगी तेजस्वी यादव की सियासी स्थिति
(फाइल फोटो) बिहार की जनता तय करेगी तेजस्वी यादव की सियासी स्थिति

केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की तरह खुद को ईमानदार बताते हैं. पटना में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी पीठ खुद थपथपाने में लगे रहते हैं, जबकि सच्चाई कुछ और है.

ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी बातें गृह मंत्री ने कही हैं, वह पूरी तरह से सच हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें एनडीए की चिंता छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. बिहार की जनता अगले चुनाव में तय करेगी कि तेजस्वी यादव की राजनीतिक स्थिति क्या होगी.

पटना में हुई एनडीए की बैठक पर बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि सभी घटक दल एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दलों ने स्पष्ट रूप से चुनावी रणनीति पर चर्चा की और यह तय हुआ कि एनडीए मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगा.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बिहार का दो दिवसीय दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया और पटना में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा, उन्होंने एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बैठक भी की.

अमित शाह के बिहार दौरे के बाद तेजस्वी यादव ने उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री केवल झूठ बोलने का काम करते हैं. तेजस्वी ने कहा, "जब चुनाव आते हैं तो बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वे सिर्फ जुमला साबित होते हैं."

तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने बिहार के लिए इतना पैसा दिया है, तो बताएं, किस सेक्टर में दिया है? उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 20 सालों में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कोई ठोस काम नहीं किया और अब चुनाव के समय केवल घोषणाएं कर रही है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- पासवान परिवार में जायदाद को लेकर विवाद, चिराग पासवान की 'मां' को घर से निकाला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;