बाढ़ अनुमंडल के हरौली गांव में सोमवार को जमीनी विवाद एक बार फिर हिंसा में बदल गया. कुंदन कुमार नामक युवक की भैंस दूसरे के खेत में चली गई, जिससे विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते लाठी-डंडे व गोलीबारी हो गई.
Trending Photos
बिहार के पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत हरौली गांव में सोमवार को मामूली सी बात ने बड़ा हिंसक मोड़ ले लिया. गांव में पहले से चल रहे जमीन विवाद के बीच भैंस चराने को लेकर दो पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई. बताया जा रहा है कि कुंदन कुमार नामक युवक अपने खेत में भैंस चरा रहा था, तभी भैंसों का झुंड पास के एक खेत में पानी पीने चला गया. इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते मामला झगड़े में बदल गया.
कुंदन कुमार ने बताया कि जब वह भैंस को वापस हांकने लगा, तो दूसरे पक्ष के करीब 10 से 12 लोग लाठी-डंडे लेकर आ धमके और उस पर तथा उसके साथियों पर हमला कर दिया. मामला बढ़ता देख गांव में अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. कुंदन का कहना है कि करीब 10 राउंड गोली चलाई गई. वहीं पुलिस केवल 2 राउंड फायरिंग की पुष्टि कर रही है.
इस झड़प में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हुए हैं. बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. सभी घायलों को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जमीन विवाद और फायरिंग की जांच शुरू कर दी है.
गांव में विवादित जमीन को लेकर पहले से दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी. जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. प्रशासन की मदद से हाल ही में असली जमीन मालिक के पक्ष में धान की रोपनी करवाई गई थी, जिससे मामला और अधिक तनावपूर्ण हो गया था. आज की घटना इसी पुराने विवाद का उग्र रूप है.
ये भी पढ़ें- बीपीएससी ने 71वीं कंबाइंड परीक्षा का नया कैलेंडर जारी किया, यहां देखें पूरी डिटेल्स
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!