Bihar DSP Transfer: चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बिहार में 61 DSP का हुआ तबादला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2769372

Bihar DSP Transfer: चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बिहार में 61 DSP का हुआ तबादला

बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 61 डीएसपी का तबादला कर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इनमें कई अफसरों को ईओयू, एसटीएफ, साइबर क्राइम जैसी विशेष इकाइयों में तैनात किया गया है, वहीं कुछ को जिलों में यातायात या मुख्यालय डीएसपी बनाया गया है.

बिहार में 61 डीएसपी का तबादला
बिहार में 61 डीएसपी का तबादला

गुरुवार शाम बिहार गृह विभाग ने 61 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादले और पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की. यह तबादले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र किए गए हैं. राज्य भर में पुलिस महकमे को नए सिरे से तैयार करने की कवायद के तहत कई डीएसपी को विशेष शाखाओं और जिलों में तैनात किया गया है.

ईओयू, एसटीएफ, साइबर क्राइम और निगरानी इकाइयों को नई जिम्मेदारी
इन तबादलों में बड़ी संख्या में डीएसपी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), साइबर क्राइम और निगरानी ब्यूरो जैसे विभागों में तैनात किया गया है. साथ ही राज्य के कई जिलों में यातायात और मुख्यालय डीएसपी की भी नियुक्ति की गई है.

महिला अधिकारियों को भी मिली अहम भूमिका
कई महिला अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. जैसे श्वेता कुमारी को रोहतास, कंचन राज को रेल डीएसपी, पटना, और बबली कुमारी को महिला बटालियन सासाराम में तैनात किया गया है. एसटीएफ और विशेष निगरानी इकाइयों में भी अधिकारियों की नई पोस्टिंग की गई है.

अविनाश कुमार कश्यप- साइबर क्राइम डीएसपी, बक्सर
गौरव गुप्ता- साइबर क्राइम डीएसपी, सुपौल

सुमित शेखर- विशेष कार्य बल, पटना
अपूर्वा - बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, वाल्मीकि नगर

शिप्रा राजपूत- तकनीकि सेवाएं डीएसपी, पटना
संदीप कुमार- विशेष शाखा, पटना

विनय कुमार- मुख्यालय-2 डीएसपी, सीतामढ़ी
स्नेह सेतु- साइबर क्राइम डीएसपी, भोजपुर

ओम प्रकाश- यातायात डीएसपी, सहरसा
संतोष कुमार पासवान- यातायात डीएसपी, सारण

मो. इश्तेखार अहमद अंसारी- मुख्यालय डीएसपी, बेगूसराय
कंचन राज- रेल डीएसपी, पटना

श्वेता कुमारी- मुख्यालय 1 डीएसपी, रोहतास
सुनील सक्सेना- डीआईजी कार्यालय, डेहरी ऑन सोन

अभिषेक कुमार- बि.वि.स.पु.-4, डुमरांव
अभिषेक- साइबर क्राइम डीएसपी, नवगछिया (अतिरिक्त प्रभार- यातायात डीएसपी, नवगछिया)

बबली कुमारी- बि.वि.स.पु. (महिला), सासाराम
नीतू सिंह- मद्यनिषेध, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना

रवि रंजन- डीआईजी कार्यालय, दरभंगा
रीता कुमारी- बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, वाल्मीकि नगर

कमला कांत प्रसाद- सीनियर डीएसपी, एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण
सुधीर कुमार- डीएसपी (रक्षित), अररिया

प्रेम सागर- अपर डीएसपी, यातायात, वैशाली
अभय कुमार रंजन- बि.वि.स.पु-6 डीएसपी, मुजप्फरपुर

प्रशांत कुमार- यातायात डीएसपी, पटना
अमित कुमार- विशेष कार्य बल, पटना

पंकज कुमार- विशेष कार्य बल, पटना
अमित कुमार- एसडीपीओ, बेनीपट्टी (मधुबनी)

चंदन कुमार- एसडीपीओ-2, औरंगाबाद सदर
संजय कुमार वर्मा- विशेष निगरानी इकाई, पटना

निशिकांत भारती- बि.वि.स.पु.-6, मुजफ्फरपुर
संतोष कुमार- एसडीपीओ, चकिया (मोतिहारी)

ओम प्रकाश सिंह- मद्य निषेध अपराध अनुसंधान विभाग, पटना
राजू कुमार सिंह- एचक्यूआरटी, पुलिस मुख्यालय

मिथिलेश कुमार सिंह- डीएसपी (रक्षित), गया
मनोज कुमार- बि.वि.स.पु.-14, पटना

अबू सैफी मूर्तजा- विशेष कार्य बल, पटना
विनोद कुमार- विशेष कार्य बल, पटना

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पुलिस की बर्बरता, आधी रात घर में घुसकर महिलाओं को पीटने का आरोप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;