लालू-राबड़ी राज में पटना में लड़कियां साइकिल तक नहीं चलाती थीं, अब 40,000 महिलाओं ने बनवाया ड्राइविंग लाइसेंस: संजय झा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2825029

लालू-राबड़ी राज में पटना में लड़कियां साइकिल तक नहीं चलाती थीं, अब 40,000 महिलाओं ने बनवाया ड्राइविंग लाइसेंस: संजय झा

Patna Latest News: पटना में 2018 से अबतक 40 हजार महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया हैं. संजय झा ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि पटना में 2005 से पहले महिलाएं खुलेआम साइकिल नहीं चलाती थीं, लेकिन अब कार, स्कूटी और ऑटो चला रहीं  हैं.

संजय झा, राज्य सभा सदस्य (File Photo)
संजय झा, राज्य सभा सदस्य (File Photo)

Patna News: बिहार में महिलाएं अब सड़कों पर और भी सशक्त होकर उतर रही हैं. खासतौर पर राज्य की राजधानी पटना में महिलाओं का ड्राइविंग में दम दिख रहा है. पिछले 7 से 8 सालों में पटना में बाइक से लेकर कार और ऑटो तक को चलाने वाली महिला ड्राइवरों की संख्या बढ़ी हैं. साल 2018 से अब तक पटना में 40 हजार महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया हैं. अब इस पर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. 

जदयू सांसद ने अपने पोस्ट के लिए नीतीश सरकार की तारीफ की है. वहीं, लालू-राबड़ी शासन काल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि यह महिला सशक्तिकरण के साथ बदलता नया बिहार है! जिस पटना की सड़कों पर वर्ष 2005 से पहले महिलाएं खुलेआम साइकिल तक नहीं चलाती थीं, वहां पिछले कुछ वर्षों में 40,000 से अधिक महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है और अब वे स्कूटी ही नहीं, कार और ऑटो भी चला रही हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि गौर करें, तो वे सिर्फ वाहन नहीं चला रहीं, महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से उपजे आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की कहानी बयां कर रही हैं. प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सुशासन की गवाही दे रही हैं. बिहार के नवनिर्माण के जन-जन के सपनों को दूरदर्शी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'न्याय के साथ विकास' के अपने दृढ़ संकल्प के साथ बड़ी शिद्दत से धरातल पर साकार किया है.

यह भी पढ़ें:प्रधान की पत्नी बनीं अक्षरा! जानिए कौन हैं सतीश, देखिए 'सईयां जी प्रधान' का कमाल

वहीं, परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2018 से अब तक पटना में महिलाओं ने हल्के मोटर वाहन (LMV) के ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाए हैं. यह बढ़ती संख्या न केवल महिलाओं के विकास और स्वतंत्रता को बढ़ा रही है, बल्कि राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी उनके योगदान को दर्शाती है. यह संख्या महिला सशक्तिकरण की एक बड़ी तस्वीर पेश करती है.

यह भी पढ़ें:बिहार में NDA का चेहरा तय! BJP दफ्तर में लगे नीतीश और पीएम मोदी के पोस्टर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;