Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग ने आज झारखंड की राजधानी रांची सहित 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है और बताया है कि 30 जुलाई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.
Trending Photos
Jharkhand Weather Update: झारखंड में इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और इसके चलते राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज एकदम से बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने आज रांची सहित कुल 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और चेतावनी दी है कि इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जिन जिलों में यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, 13 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, IMD अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून झारखंड में पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण भारी वर्षा की स्थिति बन रही है. विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण नदी-नालों में जलस्तर बढ़ सकता है, निचले इलाकों में जलजमाव, तथा भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं.
प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान बेवजह घरों से बाहर न निकलें, खासकर नदी-नालों के किनारे जाने से बचें. आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं और सभी जिलों में रेस्क्यू टीम को सतर्क रखा गया है. किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे इस दौरान खेतों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था रखें और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही खेती से जुड़ी गतिविधियां करें.
इनपुट- कुमार चंदन
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!