Bhojpuri Song: पवन सिंह और काजल राघवानी की हॉट केमिस्ट्री 'लेबू का तू जान' म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा हो रहा है. गाना बहुत ही प्यार है, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
Trending Photos
Bhojpuri Superhit Song: काजल राघवानी की खूबसूरती और उनकी हर अदा के हम सभी दीवाने हैं! उनकी अदाओं में एक अलग ही नशा है, जो एक तरफ अपनी क्यूटनेस से टूटे दिलों पर मरहम लगाती है, तो दूसरी तरफ अपनी नशीली आंखों और कातिलाना अदाओं से उन जख्मों पर मरहम लगाती है. काजल राघवानी के डांस और रोमांटिक गानों के अपने खास फैन्स हैं. वहीं, इन दिनों पवन सिंह के साथ काजल राघवानी का एक पुराना गाना खूब देखा जा रहा है.
अब पवन सिंह और काजल राघवानी का सुपरहिट गाने 'लेबू का तू जान' को ही ले लीजिए! यकीन मानिए, इस गाने को रिलीज हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी यह गाना हर दिल में एक नई धुन बजा देता है. यह गाना साल 2015 में रिलीज हुई सुपर डुपर हिट फिल्म 'बाज गईल डंका' का है, जिसे काजल राघवानी और पावर स्टार पवन सिंह पर बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें: 'तेलवा मल दे' के पीछे कौन है? आखिर क्यों चर्चा में आया खेसारी और काजल का ये गाना?
इस गाने में जब काजल राघवानी की अदाएं तेज हवाओं में अपना आंचल संभालती नजर आती हैं, तो पवन सिंह भी मदहोश नजर आते हैं. तभी तो वह कहते हैं, 'आई हो दादा लेबू का तू जान... जलवा दिखा के!' पवन सिंह और इंदु सोनाली ने इस खूबसूरत गाने को अपनी दिलकश आवाज दी है. मधुकर आनंद ने म्यूजिक दिया है.
यह भी पढ़ें: सावन में अगर नहीं सुना खेसारी लाल यादव का ये बोलबम का गाना, तो फिर क्या किया?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!