Bihar Politics: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से, भाई तेजस्वी से होगा तेज प्रताप यादव का आमना-सामना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2848577

Bihar Politics: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से, भाई तेजस्वी से होगा तेज प्रताप यादव का आमना-सामना

Bihar Assembly Monsoon Session 2025: इस सत्र के दौरान वोटर रिवीजन और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जोरदार बहस होने की संभावना है. विपक्षी दल, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र 2025
बिहार विधानसभा मानसून सत्र 2025

Bihar Assembly Monsoon Session 2025: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी सोमवार (21 जुलाई) से शुरू हो रहा है. नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार का यह आखिरी विधानसभा सत्र होगा. जानकारी के मुताबिक, इस सत्र में कुल 05 बैठकें होंगी. इसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे. जानकारी के अनुसार, इस मानसून सत्र में नीतीश सरकार दर्जनभर विधेयक लाएगी। इनमें चार मूल जबकि आठ संशोधन विधेयक हैं. सरकार इन सभी बिलों को बिहार विधानसभा तथा बिहार विधान परिषद से पारित कराकर शीघ्र ही कानून की शक्ल में लागू करने की योजना बना रही है. वहीं वोटर रिवीजन और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भारी हंगामे के आसार हैं. विपक्ष की ओर से इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जा चुकी है.

राजद से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव का पहली बार आमना-सामना होगा. तेज प्रताप यादव के प्रेम-प्रसंग को लेकर लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इतना ही नहीं तेज प्रताप को परिवार से भी निष्कासित कर दिया गया है. हालांकि, राजद से तेज प्रताप को निष्कासित किए जाने की सूचना अभी तक विधानसभा अध्यक्ष को नहीं दी गई है. लिहाजा, विधानसभा में उनके बैठने की जगह में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के फैसलों से जदयू में जोश, जन-जन तक पहुंचाया जा रहा विकास का संदेश

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;