Bihar Politics: बिहार फतह के लिए BJP ने कसी कमर, प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर आज दिलीप जायसवाल की होगी आधिकारिक ताजपोशी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2668649

Bihar Politics: बिहार फतह के लिए BJP ने कसी कमर, प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर आज दिलीप जायसवाल की होगी आधिकारिक ताजपोशी

Bihar BJP: दिलीप जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था. आज की बैठक में उन्हें आधिकारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष चुना जाएगा.

दिलीप जायसवाल की आधिकारिक ताजपोशी आज
दिलीप जायसवाल की आधिकारिक ताजपोशी आज

Bihar BJP Meeting: हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली जीतने के बाद बीजेपी की निगाहें अब बिहार पर टिक गई हैं. बिहार फतह के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी ने आज (मंगलवार, 4 मार्च) पटना के बापू सभागार में प्रदेश परिषद की बैठक आयोजित की है. इस बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष के रूप में डॉ. दिलीप जायसवाल की आधिकारिक रूप से ताजपोशी भी होगी. बैठक में प्रदेश, जिला से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार सरकार के मंत्री, केंद्रीय मंत्री और कार्य समिति के सदस्य बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि दिलीप जायसवाल ने सोमवार को ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भर दिया था.

इस बैठक को लेकर केंदीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा को मजबूत करने में सब लोग मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि आज भाजपा का बृहद बैठक है. इसमें पूरे बिहार से कार्यकर्ता आए हैं. इस तरह की बैठकों में आना हम भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन होता है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि दिलीप जी पुराने कार्यकर्ता और नेता हैं. वे सीमांचल के बड़े नेता हैं. हमेशा चुनाव जीतते हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी अब नए उत्साह के साथ आगे चलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar: मुंगेर में एक्टिव हुए पूर्व IPS शिवदीप लांडे, ‘रन फॉर सेल्फ’ की शुरुआत की

बता दें कि दिलीप जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था. आज की बैठक में बिहार बीजेपी के करीब 325 प्रतिनिधि भाग लेंगे और सर्वसम्मति से दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुनने का कार्य करेंगे. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है. वे इस बैठक में हिस्सा लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में सीट बंटवारे, गठबंधन सहयोगियों के साथ तालमेल और प्रचार अभियान की योजना पर चर्चा होगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;