Bihar Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देते समय जो लेटर लिखा, राजद ने उस लेटर में वर्तनी की गलतियां निकाली हैं. राजद के पोस्ट दिलीप जायसवाल ने भी पलटवार किया है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और राजद के बीच 'बिहार' शब्द को लेकर आपस में भिड़ गए हैं. दरअसल, बिहार सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देते समय दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जो लेटर लिखा था, राजद के मुताबिक उसमें कई गलतियां हैं. दिलीप जायसवाल के इस्तीफे में करीब पांच लाइन हैं और उसमें पांच गलतियां हैं. उसके बाद इन गलतियों की ओर ध्यान दिलाते हुए आरजेडी ने मजे लिए हैं. राजद ने जो लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया, उसमें 'बिहार' शब्द भी गलत लिखा है. राजद ने लेटर में वर्तनी की गलतियों की ओर ध्यान खींचा.
बीजेपी का चौथी पास “डॉक्टरेट”
ये साहब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, बिहार सरकार में मंत्री भी थे। एक मेडिकल कॉलेज के मालिक भी है। बड़बोलेपन में इनका कोई मुकाबला नहीं। Entire Political Science पढ़ते हुए इस्तीफा लिखा है। pic.twitter.com/acc4XJQPnX
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 26, 2025
राजद ने इस लेटर को शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी का चौथी पास 'डॉक्टरेट'. ये साहब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, बिहार सरकार में मंत्री भी थे. एक मेडिकल कॉलेज के मालिक भी है. बड़बोलेपन में इनका कोई मुकाबला नहीं. Entire Political Science पढ़ते हुए इस्तीफा लिखा है. राजद के वार पर दिलीप जायसवाल ने भी पलटवार किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जो आज हमारी स्पेलिंग चेक कर रहे हैं, उन्हें मैं बता दूं कि स्पेलिंग की गलती मिटाई जा सकती है, लेकिन RJD के जंगलराज का कलंक कभी नहीं. जिन्हें गलती पकड़ने का इतना ही शौक है, वे पहले अपनी डिग्री पकड़कर दिखाएं. जनता को बताइए कि RJD का पूरा शासन ही एक ब्लंडर था, उसमें कितनी गलतियां थीं.
जो आज हमारी स्पेलिंग चेक कर रहे हैं, उन्हें मैं बता दूं कि स्पेलिंग की गलती मिटाई जा सकती है, लेकिन RJD के जंगलराज का कलंक कभी नहीं!
जिन्हें गलती पकड़ने का इतना ही शौक है, वे पहले अपनी डिग्री पकड़कर दिखाएं!
जनता को बताइए कि RJD का पूरा शासन ही एक ब्लंडर था, उसमें कितनी गलतियां…
— Dr Dilip Jaiswal(@DilipJaiswalBJP) February 26, 2025
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने नए मंत्रियों को विभाग सौंपे, देखें किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
दिलीप जायसवाल के इस्तीफे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. सियासी जानकारों के मुताबिक, बीजेपी के संविधान में 'एक व्यक्ति, एक पद' का फॉर्मूला है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष का ताज मिलने के बाद से मंत्री की कुर्सी का छिना जाना तय था, लेकिन पूरे सात महीने निकल गए. अब उनके पास सिर्फ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ही दिलीप जायसवाल को कहा कि अब लंबा समय गुजर गया है, अब इस्तीफा दे दें. राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात मानते हुए जायसवाल ने मंत्रिपद से इस्तीफा सौंपा था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!