'अब तेजस्वी यादव जैसे नेता...', पीएम मोदी को लिखे पत्र पर राजद सांसद मनोज झा ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2741039

'अब तेजस्वी यादव जैसे नेता...', पीएम मोदी को लिखे पत्र पर राजद सांसद मनोज झा ने कही ये बात

Bihar News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, इसी को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि यह बहुजन सरोकारों की जीत है.

 

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Bihar Politics: पटना: केंद्र सरकार की ओर से जाति-जनगणना कराने के फैसले के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से पीएम मोदी को लिखे पत्र पर आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि यह बहुजन सरोकारों की जीत है. शनिवार को आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने बातचीत के दौरान कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो पत्र पीएम मोदी को लिखा है, हमें इस पत्र के मर्म को समझने की जरूरत है. यह बहुजन सरोकारों की जीत को दर्शाता है. जाति-जनगणना कराने की पहल लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह और शरद यादव ने की. अब तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने इसे मजबूत किया. सच तो यह है कि जिस तरह से केंद्र सरकार की ओर से जाति-जनगणना कराने को लेकर घोषणा की गई है, यह सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए. मनोज झा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में पीएम मोदी से प्रतिबद्धता दिखाने के लिए घोषणाओं पर अमल करने की जरूरत पर जोर देने को कहा है.

ये भी पढ़ें: Fake Birth Certificate:जब नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, फिर कहां से आ गए 3000 बच्चे?

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में पहला कदम बताते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. जाति-जनगणना पर क्रेडिट लेने की होड़ पर आरजेडी सांसद ने कहा कि मीडिया इसे ज्यादा तूल दे रही है. यह बहुजन धारा की जीत है. इसके सामने उन्हें भी झुकना पड़ा जो कल तक इसके खिलाफ थे. हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि वह किशनगंज के दौरे पर जाएंगे, मैं हाल ही में वहां से होकर आया हूं. वो इलाका साझी पहचान का है. वक्फ के मुद्दे पर हिन्दू-मुसलमान एक साथ संघर्ष कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 'मैं दांत दिखाने गई थी, लेकिन डॉक्टर करने लगा गंदी हरकत', नाबालिग लड़की ने सुनाई दर्

दोनों समुदाय का संघर्ष कोर्ट से लेकर गांव की गलियों तक में देखने को मिल रहा है. एकतरफा व्यवहार सीमांचल की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की गीदड़भभकी पर आरजेडी सांसद ने कहा कि उन्हें 1971 तो याद ही होगा, नहीं तो इसका इतिहास तो पढ़ा ही होगा. तब इंदिरा गांधी पीएम थीं और सेना ने अपना शौर्य दिखाया था. पाकिस्तान को यह याद रहना चाहिए, जवाब देने से भारत पीछे नहीं हटेगा.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;