Bihar Police: बिहार में महिला पुलिसकर्मियों के झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य बड़े आभूषण पहनने पर रोक लगा दी गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
Trending Photos
Bihar Women Police Personnel Do Not Wear Makeup: बिहार में अब महिला पुलिसकर्मी श्रृंगार नहीं कर सकेंगी. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इससे जुड़ा फरमान जारी कर दिया गया है. नए आदेश के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य बड़े आभूषण नहीं पहन सकेंगी. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि यह आदेश पुलिस बल की मर्यादा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि कई महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मी ड्यूटी के दौरान ऐसे आभूषण या श्रृंगार प्रसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो पुलिस की गरिमा के लिए सही नहीं है. इससे वह अपने कर्तव्यों का पालन सही से नहीं कर पाती हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है.
बिहार के डीजीपी ने माना कि पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के मर्यादा एवं अनुशासन के विपरीत है. जानकारी के मुताबिक, डीजीपी ने अपनी समीक्षा बैठक में इस बात का जिक्र करते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही थी. उनके निर्देश पर ही पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक-विधि-व्यवस्था ने प्रदेश के सभी रेंज आईजी, एसएसपी, एसपी को कर्तव्य पालन के दौरान मर्यादा एवं अनुशासन के विपरीत ऐसे आभूषण के पहनावे पर लगे प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Chakka Jam Live: 'चक्का जाम' में शामिल होने पटना पहुंचे राहुल गांधी, पप्पू यादव ने समर्थकों संग रेल रोकी
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!