Waqf Bord Bill: वक्फ बोर्ड बिल पर संजय जायसवाल के कंधों पर आ गई यह बड़ी जिम्मेदारी, आज हो सकती है अग्निपरीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2702780

Waqf Bord Bill: वक्फ बोर्ड बिल पर संजय जायसवाल के कंधों पर आ गई यह बड़ी जिम्मेदारी, आज हो सकती है अग्निपरीक्षा

Waqf Board Ammendment Bill: वक्फ बोर्ड बिल को लोकसभा से पास कराने को लेकर संजय जायसवाल ने पार्टी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है. अब संसद में सरकार के साथ-साथ डॉ. संजय जायसवाल का भी लिटमस टेस्ट होगा.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड संसोधन अधिनियम को लेकर सियासत सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. केंद्र की मोदी सरकार आज यानी बुधवार (02 अप्रैल) को संसद में बिल को पेश किया जा सकता है. इस बिल को पास कराने के लिए सरकार जितनी मेहनत कर कही है, उतना ही विपक्ष इसे रोकने के लिए तैयारी करने में जुटा है. इसी के चलते पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी पड़ गई है. आज संसद में सरकार के साथ-साथ संजय जायसवाल का भी लिटमस टेस्ट होगा. दरअसल, बीजेपी ने सांसद डॉ. संजय जायसवाल को लोकसभा में चीफ व्हिप नियुक्त किया है. वक्फ बोर्ड बिल को लोकसभा से पास कराने को लेकर चीफ व्हिप डॉ. संजय जायसवाल ने पार्टी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है. सभी सांसदों को बुधवार के दिन सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

बीजेपी के अनुसार, लोकसभा में बुधवार को कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों को पारित किया जाना है, जिसके लिए पार्टी के सभी सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य है. पार्टी ने अपने सांसदों को निर्देश दिया है कि वे सदन में उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें और विधायी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने में सहयोग दें. एनडीए में शामिल जेडीयू और टीडीपी ने इस बिल का समर्थन किया है. इससे सरकार को विधेयक पारित कराने में और मजबूती मिलेगी. वहीं विपक्षी दलों के साथ असहमति अभी भी बनी हुई है. उनका कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर प्रभाव डाल सकता है.

ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पर BJP विधायक बचौल बोले- NDA में JDU सहित सभी दल एकजुट

डॉ. संजय जायसवाल इससे पहले चीफ व्हिप की जिम्मेदारी को निभाने में असफल साबित हो चुके हैं. दरअसल, 17 दिसंबर 2024 को सरकार ने सदन में 'वन नेशन, वन इलेक्शन बिल' पेश किया था. इस बिल को पेश करने से पहले बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी किया गया था. इसके बावजूद 20 से ज्यादा सांसद अनुपस्थित रहे थे. बीजेपी सांसदों की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस ने कहा था कि इस विधेयक को समर्थन नहीं मिला है. कई दलों ने इसके खिलाफ बोला है और बीजेपी के कई सांसद भी इस बिल के समर्थन में नहीं है. इस घटना पर पीएम मोदी ने नाराजगी भी जताई थी. वक्फ बिल पर सरकार को एक बार फिर से अपने सभी सांसदों का साथ चाहिए. अब देखना ये होगा कि व्हिप का सभी सांसद पालन करते हैं या नहीं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;