Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप आज ज्वाइन कर सकते हैं PK की जन सुराज, हाल ही में छोड़ी थी BJP
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2812222

Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप आज ज्वाइन कर सकते हैं PK की जन सुराज, हाल ही में छोड़ी थी BJP

Bihar Assembly Election 2025: पीएमसीएच में पिटाई के बाद मनीष कश्यप ने नाराज होकर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. तभी से उनके जन सुराज ज्वाइन करने की चर्चा शुरू हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनीष आज (23 जून) जन सुराज ज्वाइन कर सकते हैं.

मनीष कश्यप-पवन सिंह
मनीष कश्यप-पवन सिंह

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मची उथल-पुथल के बीच फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है. जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप आज (सोमवार, 23 जून) को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि पीएमसीएच में पिटाई के बाद मनीष कश्यप ने नाराज होकर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य और हाईकोर्ट के बड़े वकील वाईवी गिरी से मुलाकात की थी. तभी से उनके जन सुराज ज्वाइन करने की चर्चा शुरू हो गई थी. 

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मनीष कश्यप को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी में शामिल कराया था, लेकिन बीजेपी की तरफ से मनीष कश्यप को कोई खास तवज्जो नहीं मिली. पीएमसीएच की घटना के मनीष कश्यप को उम्मीद थी कि बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री बने मंगल पांडेय से मदद जरूर मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मनीष कश्यप इसी से नाराज होकर बीजेपी से नाराज चल रहे थे और उसी के चलते बीजेपी छोड़ने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें- 'बिहार के गब्बर सिंह हैं लालू यादव...', RJD अध्यक्ष पर सम्राट चौधरी का बड़ा अटैक

बता दें कि यूट्यूबर के तौर पर तो मनीष कश्यप बिहार का जाना माना चेहरा हैं. यूट्यूब पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. चुनावी साल में जन सुराज के प्रचार प्रसार के लिए मनीष कश्यप उपयोगी साबित हो सकते हैं. हालांकि, मनीष कश्यप हमेशा ही विवादों में रहते हैं और क्रेडिबिलिटी का भी संकट लगता है. वह प्रशांत किशोर के कार्यक्रमों में भीड़ जुटा सकते हैं, लेकिन भीड़ को वोटों में तब्दील करना बड़ा कठिन होता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;