Bihar Politics: बजट सत्र समाप्त होने के बाद विजय सिन्हा अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे और पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जिससे गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति सभी वर्ग सीधे जुड़े हुए हैं.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले नीतीश सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा निकालने में लगे हुए हैं. अब जानकारी के मिल रही है कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी यात्रा निकालने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र समाप्त होने के बाद विजय सिन्हा अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे और पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे. उनकी यात्रा किसानों पर आधारित होगी.
बता दें कि विजय सिन्हा को हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में कृषि मंत्रालय मिला है. कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा कृषि कल्याण यात्रा निकालने का ऐलान किया है. विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद वे बिहार दौरे पर निकलने वाले हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद उनकी आगामी यात्रा का कार्यक्रम और औपचारिक नाम घोषित किया जाएगा. विजय सिन्हा ने कहा कि इस यात्रा के जरिए वे किसानों से उनकी कर्मभूमि में जाकर मिलेंगे और उनकी समस्याओं को जानकर विभाग की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में भी औरंगजेब की एंट्री, खालिद अनवर के बयान पर BJP आग-बबूला
दूसरी बार कृषि मंत्री का कार्यभार संभाल रहे विजय सिन्हा ने कहा कि विकसित बिहार तभी बनेगा, जब राज्य के कृषि और किसानों का वास्तविक उत्थान होगा. कृषि ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जिससे गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति सभी वर्ग सीधे जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि समाज के 80 परसेंट कृषि आधारित जनता की सेवा करने का मौका मिला है. उनके उत्थान में योगदान देने का अवसर मिला है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!