'दिलीप जायसवाल ने राजेश साह की हत्या करवाई', प्रशांत किशोर का बिहार भाजपा अध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2845731

'दिलीप जायसवाल ने राजेश साह की हत्या करवाई', प्रशांत किशोर का बिहार भाजपा अध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप

Bihar Politics: प्रशांत किशोर खुद को स्थापित करने के लिए एक एक कर पहले से स्थापित नेताओं का कथित रूप से पोल खोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पर यह आरोप लगाया है.  

'दिलीप जायसवाल ने राजेश साह की हत्या करवाई', प्रशांत किशोर का बिहार भाजपा अध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप
'दिलीप जायसवाल ने राजेश साह की हत्या करवाई', प्रशांत किशोर का बिहार भाजपा अध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप

पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल पर राजेश साह नामक युवक की हत्या का आरोप लगाया. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मृतक की मां अमला देवी और बहन रीता कुमारी को भी सामने लाया. उन्होंने कहा कि परिवार को अब भी धमकियां मिल रही हैं ताकि वे मीडिया के सामने न आएं. प्रशांत किशोर ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हत्याकांड के वक्त किशनगंज के एसपी रहे आईपीएस एमआर नायक की पत्नी ने एमजीएम कॉलेज से एमबीबीएस किया था. साथ ही, इस केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी एसके दुबे रिटायर होने के बाद उसी कॉलेज में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बने. 2007 में हुई इस घटना में पटना हाईकोर्ट ने अब सीआईडी को जल्दी जांच करने का निर्देश दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. 

READ ALSO: Free Electricity In Bihar: 125 यूनिट तक बिजली बिल फ्री वाला प्रस्ताव कैबिनेट से पास

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि राजेश साह की मां अमला देवी को किशनगंज के कुछ भाजपा से जुड़े लोग फोन कर धमकी दे रहे हैं कि वे मीडिया के सामने न आएं. प्रशांत किशोर ने राजेश हत्याकांड के बारे में बताया कि 2007 में राजेश के घर के बगल में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद एक दिन राजेश के दोस्त उसे मोटरसाइकिल पर कहीं ले गए. बाद में खबर आई कि भीड़ ने राजेश को पीटा और उसे दिलीप जायसवाल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. 

पीके के अनुसार, दिलीप ने ही पुलिस को फोन कर बताया कि एक युवक को भीड़ पीट रही है. परिवार को दो दिन तक राजेश से मिलने नहीं दिया गया. बाद में पुलिस ने राजेश पर ही आरोप लगाया कि वह दिलीप की हत्या के लिए पिस्तौल लेकर गया था, लेकिन दिलीप के समर्थकों ने उसे पीट दिया. उन्होंने आगे कहा कि आज तक जानकारी नहीं मिली कि राजेश की मौत पिटाई से हुई या उसे अस्पताल में ही जहर दे दिया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए राजेश की मां ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने उन्हें बहुत परेशान किया और अब वे न्याय की गुहार लगा रही हैं. उन्हें अपने बेटे का शव तक देखने नहीं दिया गया. राजेश की बहन ने कहा कि 15 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. राजेश की बहन ने गुस्से में कहा कि अगर हम लड़का होते, तो दिलीप जायसवाल को उसी वक्त मार देते. 

प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी कि ये लोग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बोल रहे हैं. अगर इन्हें कुछ हुआ, तो पूरा बिहार आंदोलन करेगा. उन्होंने आगे कहा कि और भी बहुत सारे नेताओं का किस्तों में खुलासा किया जाएगा.

दूसरी तरफ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "छह जुलाई से एक बहुत ही सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं. तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके."

READ ALSO: पीएम मोदी के बिहार दौरे को एनडीए ने बताया ऐतिहासिक, सौगातों से जनता में खुशी

उन्होंने आगे लिखा, "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित हैं. हमें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर पूरा भरोसा है. हकीकत तथ्यों पर आधारित होती है, अफवाहों पर नहीं."

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;