Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. मंत्रिमंडल का विस्तार बजट सत्र से पहले होगा, जिसमें मंत्रिमंडल में पांच से सात नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. इसी के तहत बीजेपी मंत्री दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.
Trending Photos
Dilip Jaiswal Resigned: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 26 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को दिलीप कुमार जायसवाल नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. उनका इस्तीफा बिहार में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार का हिस्सा है.
दिलीप कुमार जायसवाल पटना में मीडिया से कहा कि बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है, इसलिए उसी के अनुसार मैंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. आज मैंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे जो विभाग मिला, मैंने उसकी सेवा करने की पूरी कोशिश की और मुझे यह अवसर देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का भी आभारी हूं.
सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनाव में बहुत समय नहीं है, इसलिए पार्टी नेतृत्व चाहता है कि दिलीप जायसवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करें. इससे पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और नीतीश कुमार ने संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर बैठक की.
किसको मिल सकता है मंत्रिमंडल में स्थान?
जिन विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है, उनमें संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल, जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा, तार किशोर प्रसाद या पवन जायसवाल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:दिलीप जायसवाल नीतीश मंत्रिमंडल से दे सकते हैं इस्तीफा, BJP में लागू है ये सिद्धांत
मंत्रिमंडल में वर्तमान में 30 सदस्य हैं, जिसमें बीजेपी के 15, जदयू के 13, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का एक और एक निर्दलीय शामिल हैं. छह सीटें खाली हैं. संवैधानिक रूप से मंत्रिमंडल में 36 मंत्री हो सकते हैं, जिससे नए सदस्यों को शामिल करने की गुंजाइश बनी रहती है.
यह भी पढ़ें:आज होगा बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, 4 से 5 मंत्री लेंगे शपथ-सूत्र
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!