Bihar Budget: मील का पत्थर साबित होगा बिहार का बजट, दिलीप जायसवाल का दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2664628

Bihar Budget: मील का पत्थर साबित होगा बिहार का बजट, दिलीप जायसवाल का दावा

Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. इससे पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया. बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार चुनाव होने का अनुमान है.

दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल

Bihar Budget: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. यह मौजूदा एनडीए सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र है. बजट सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपनी-अपनी राय रखी. दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि इस बार का बजट बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस बार बजट सत्र बहुत ही अच्छा चलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 'प्रगति यात्रा' में बिहार के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति दी है. यह बजट आने वाले समय में बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस बजट में बिहार के विकास का पूरा रूपरेखा तय होगा.

राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दावा किया कि यह एनडीए सरकार का अंतिम बजट है. उन्होंने कहा कि एनडीए ने 20 सालों तक शासन किया, अब यह अंतिम बजट है. इसके बाद अगले साल से तेजस्वी यादव बजट पेश करेंगे. बिहार में अभी सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, अराजकता की स्थिति बनी हुई है. नीतीश सरकार वेंटिलेटर पर चल रही है. सिपाही से लेकर डीजीपी तक कोई नियंत्रण करने या देखने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: बेड़ियां और जंजीरों में जकड़े हुए विधानसभा गए सीपीआई विधायक, जानें वजह

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पूरा भ्रष्टाचार मचा हुआ है. राज्य में अपराध बढ़ रहा है. पहले राज्य में अपराध की संख्या एक लाख से कम होती थी, तो विपक्ष की तरफ से जंगलराज की संज्ञा दी जाती थी, लेकिन आज भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार यह संख्या तीन लाख से ऊपर है. विपक्ष के दल जन सरोकार के तमाम मुद्दे मजबूती और एकता के साथ उठाएंगे और बिहार में अराजक स्थिति नहीं रहने देंगे.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:VIDEO: मस्त होकर आराम कर रहा था तेंदुआ, तभी पहुंच गए सैलानी, फिर...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;