Jamui News: ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिसकर्मी बेहोश होकर गिरीं, अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2851629

Jamui News: ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिसकर्मी बेहोश होकर गिरीं, अस्पताल में भर्ती

Jamui News: ट्रेनिंग के दौरान अचानक इन जवानों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वे एक के बाद एक बेहोश हो गईं. इस घटना से पूरी पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिसकर्मी बेहोश होकर गिरीं
ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिसकर्मी बेहोश होकर गिरीं

Jamui News: जमुई जिले के मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं. आनन-फानन में अन्य जवानों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, जमुई लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घायल महिला जवानों की पहचान शिवानी कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिल्पी कुमारी और एक अन्य शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. सभी हाल ही में नियुक्त महिला बिहार पुलिस जवान हैं, जिनकी ट्रेनिंग मलयपुर पुलिस लाइन में चल रही थी.

सूत्रों के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान अचानक इन जवानों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वे एक के बाद एक बेहोश हो गईं. चिकित्सक डॉ. घनश्याम सुमन ने जानकारी दी कि सभी महिला जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में निगरानी (वेट एंड वॉच) में रखा गया है. हालात बिगड़ने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौसम में उमस और थकावट को संभावित वजह माना जा रहा है. मामले की जांच जारी है.

रिपोर्ट- अभिषेक

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;