Sanjay Jha News: जनता की समस्याएं दूर करेंगे संजय झा, जारी किया टोल-फ्री नंबर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2700576

Sanjay Jha News: जनता की समस्याएं दूर करेंगे संजय झा, जारी किया टोल-फ्री नंबर

Sanjay Jha News: संजय झा ने कहा कि अब आप अपने सुझाव/ समस्या हमारे आवासीय कार्यालय के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-423 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच कॉल करके नोट करा सकते हैं. हम उनके समाधान के लिए यथोचित प्रयास करेंगे.

संजय झा
संजय झा

Sanjay Jha Released A Toll Free Number: जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने एक बड़ी अच्छी पहल शुरू की है. जनता की समस्याओं को सुनने और उन्हें दूर करने के लिए संजय झा ने अब एक टोल-फ्री नंबर जारी किया है. इस टोल-फ्री नंबर पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याएं दर्ज करा सकता है. जेडीयू नेता उसकी समस्या को दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी. संजय झा ने एक्स पर लिखा कि आपका स्नेह और विश्वास ही हमारी पूंजी है. उन्होंने आगे लिखा कि हमें बताते हुए खुशी है कि अब आप अपने सुझाव/ समस्या हमारे आवासीय कार्यालय के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-423 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच कॉल करके नोट करा सकते हैं. हम उनके समाधान के लिए यथोचित प्रयास करेंगे.

 

उन्होंने एक पोस्टर जारी करके इस पहल की घोषणा की है. इस पोस्टर में संजय झा की तस्वीर के साथ लिखा है- सबको सुविधा, सबको सम्मान, राजनीति का बस यही है अरमान. पोस्टर में आगे लिखा है- अब आप अपने सुझाव/ समस्या हमारे आवासीय कार्यालय के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-423 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच कॉल करके नोट करा सकते हैं. हम उनके समाधान के लिए यथोचित प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश-तेजस्वी यादव ने देशवासियों को दी ईद की बधाई, कहा- मिल-जुलकर खुशियां बांटें

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;