लालू जी! 5 बार आपको और आपकी पत्नी को हराया NDA ने, तेजस्वी भी 3 बार हार चुके: सम्राट चौधरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2693810

लालू जी! 5 बार आपको और आपकी पत्नी को हराया NDA ने, तेजस्वी भी 3 बार हार चुके: सम्राट चौधरी

Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 2025 कई मायनों में यादगार रहेगा. इस सत्र में मंगलवार को मिला दें तो 3 बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में नोकझोंक हुई. दोनों ने एक दूसरे के जख्मों को कुरेदने की कोशिशि की. 

लालू जी! 5 बार आपको और आपकी पत्नी को हराया NDA ने, तेजस्वी भी 3 बार हार चुके: सम्राट चौधरी
लालू जी! 5 बार आपको और आपकी पत्नी को हराया NDA ने, तेजस्वी भी 3 बार हार चुके: सम्राट चौधरी

Bihar News: बिहार विधानसभा में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करने लगा और कुछ देर के बाद वॉक आउट कर गया. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पारा चढ़ गया. सम्राट चौधरी ने कहा, 'अज्ञानी हैं ये लोग. नीतीश कुमार जी की सरकार को तेजस्वी सरकार लिखते थे. ये लोग गंडागर्दी से सरकार बदलना चाहते हैं, जो संभव नहीं है. सरकार बदलने का फैसला जनता करती है.' सम्राट चौधरी बोले, 'लालू जी! आप कितना भी कर लें, जनता जब कहेगी, तभी बिहार की सरकार बदलेगी.'

READ ALSO: लालू-तेजस्वी चले थे नीतीश का बॉयकॉट करने, कांग्रेस ने इनका ही बहिष्कार कर दिया

डिप्टी सीएम ने कहा, एनडीए ने आपको और आपकी पत्नी को 5 बार हराने का काम किया है और आपके बेटे तेजस्वी यादव को भी 3 बार हरा चुके हैं. यही लोकतंत्र की ताकत है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विधान मंडल ने सर्वसम्मति से 65% आरक्षण का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसमें किसी का विरोध नहीं है, लेकिन राजद इसमें अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहा है. 

राजद विधायकों के सदन से वॉक आउट करने पर सम्राट चौधरी ने कहा, स्वाभाविक है उनके पास तो कोई जवाब है नहीं. 65% आरक्षण का विरोध आखिर किसने किया है? यह हम जानना चाहते हैं. 65% आरक्षण का समर्थन सभी लोगों ने किया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब प्रस्ताव आया, सभी ने समर्थन किया था.

विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश और राबड़ी देवी आमने-सामने

उधर, बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी एक बार फिर आमने सामने आ गए. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने पार्षदों के साथ धरने पर बैठ गईं. इस दौरान विपक्ष के लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेवाजी की. राबड़ी देवी ने कहा कि 65% आरक्षण का जो जो बढ़ाया गया है, उसे केंद्र के नौंवी अनुसूची में शामिल करने के लिए सदन में हम अपनी बात रख रहे थे, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम लोगों पर कमेंट करते हुए कहा, इस तरह से कपड़ा पहनकर क्यों आए हो? यह इनकी पार्टी का संस्कार है. राबड़ी देवी ने कहा, सरकार के साथ कोर्ट भी मिली हुई है. 

READ ALSO: नवरात्रि में मछली खिलाई, इफ्तार में गायब हो गए, तेजस्वी को झटका देंगे मुकेश सहनी?

हरे टीशर्ट और उस पर लिखे नारे पर मुख्यमंत्री ने कसा था तंज

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष 65% आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहा था. विपक्षी पार्षद हरे टीशर्ट में परिषद में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने हरे टीशर्ट और उसपर लिखे नारे पर तंज कसा और विपक्ष की आलोचना की. मुख्यमंत्री ने कहा, जो राजद पूछेगा सत्ता पक्ष उसका जवाब देगा.

TAGS

Trending news

;