Manish Kashyap: चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी जॉइन कर ली है. पटना के शेखपुरा हाउस में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Trending Photos
पटना: सोशल मीडिया से लेकर जमीनी आंदोलन तक अपनी स्पष्ट और बेबाक आवाज़ के लिए चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने अब एक नई राजनीतिक राह पकड़ ली है. उन्होंने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. यह औपचारिक ऐलान पटना स्थित शेखपुरा हाउस में हुआ, जहां खुद प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी में स्वागत किया.
पार्टी में शामिल होते वक्त मनीष कश्यप बेहद भावुक नज़र आए और कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं, मैं कुछ कह नहीं पा रहा हूं.”इस मौके पर प्रशांत किशोर ने मंच से कहा, “मनीष बिहार का वह बेटा है, जो अपने राज्य को बदलना चाहता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को 'बिहारी' कहलाना शर्म की बात न लगे.”उन्होंने मनीष को एक संघर्षशील युवा बताते हुए कहा कि वे किसी पूंजीपति के बेटे नहीं हैं, बल्कि मेहनत के बल पर अपनी पहचान बनाई है.
जनसभा को संबोधित करते हुए मनीष कश्यप ने बीजेपी से अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, “मैं 13 महीने बीजेपी में रहा, लेकिन बिहार की हकीकत किसी से छिपी नहीं है. यहां लूट और अव्यवस्था का बोलबाला है. अब वक्त है कि जन सुराज की सरकार बने ताकि बिहार को सुरक्षित किया जा सके.”
मनीष ने यह भी कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव बिहार की किस्मत बदलने वाला चुनाव होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर को एक मौका दीजिए, हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आने वाले पांच साल बिहार के युवाओं, किसानों और आम लोगों के होंगे.”उन्होंने इससे पहले सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर और पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीर साझा कर अपने जुड़ाव की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- बिस्कोमान चुनाव में हार गई राबड़ी देवी की भाभी! तीसरी पीढ़ी के हाथ में अब कमान
सूत्रों के अनुसार, मनीष कश्यप अब पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें, उन्होंने 25 अप्रैल 2024 को बीजेपी जॉइन की थी, लेकिन 7 जून 2025 को फेसबुक लाइव के ज़रिए पार्टी छोड़ दी थी. पार्टी के अंदर चुप्पी और कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को उन्होंने इसका कारण बताया.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!