Mukesh Sahani: मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के एकमात्र मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, और उनके नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव ही एकमात्र विकल्प हैं. पटना में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक के बाद सहनी ने जोर देकर कहा कि महागठबंधन एकजुट होकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा और विजयी होगा.
सीट बंटवारे और CM पद पर स्पष्टता
मुकेश सहनी ने बताया कि वीआईपी की आंतरिक मांग है कि वे 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कुल 243 सीटें हैं, और सभी घटक दल मिलकर संयुक्त रूप से हर सीट पर जीत हासिल करने के लिए लड़ेंगे. सीटों के बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में बहुत जल्द जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.
मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कौन होंगे, यह हमारे गठबंधन में पूरी तरह से स्पष्ट है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा आने वाले समय में मीडिया के सामने की जाएगी. उन्होंने बताया कि एक सह-समिति ने इस पर चर्चा की है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे काम किया जाएगा. सहनी ने आगे कहा कि सीएम फेस को लेकर कोई विवाद ही नहीं है, किसी और की दावेदारी नहीं है. एकमात्र चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव हैं.
बीजेपी का पलटवार: 'घमंडिया गठबंधन' का कोई भविष्य नहीं
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता अजय आलोक ने 'इंडिया' गठबंधन की बैठक पर निशाना साधा है. आलोक ने कहा कि बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है और जनता एनडीए के साथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल केवल अपनी सरकार बचाने की सोच रहे हैं, जबकि जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है. आलोक ने 'इंडिया' गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार दिया और भविष्यवाणी की कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इनका वजूद खत्म हो जाएगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी अपने विकास कार्यों के दम पर जनता का समर्थन हासिल करेगी और एनडीए चुनाव जीतेगा.
यह भी पढ़ें:'भाड़े पर लोग लाते हैं...' चिराग के दावे पर जीतन राम मांझी ने तो 'कुर्ता फाड़' दिया
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर संवेदना
इस बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हम इस प्लेन हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन सभी को अपने चरणों में स्थान दें और घायलों का जल्द से जल्द इलाज हो.
यह भी पढ़ें:'हम राजद से गठबंधन करना चाहते हैं तो भाजपाइयों के पेट में क्यों होने लगा दर्द'?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!