आपातकाल की याद दिलाते हुए नित्यानंद राय का लालू यादव पर हमला, मीसा भारती से की भावनात्मक अपील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2819439

आपातकाल की याद दिलाते हुए नित्यानंद राय का लालू यादव पर हमला, मीसा भारती से की भावनात्मक अपील

दरभंगा जिले के पाली गांव में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आपातकाल की 50वीं बरसी पर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लालू यादव की बेटी मीसा भारती से अपील की कि वह अपने पिता को आपातकाल के दौरान उनके संघर्ष की याद दिलाएं.

नित्यानंद राय का लालू की बेटी मीसा भारती से भावुक आग्रह
नित्यानंद राय का लालू की बेटी मीसा भारती से भावुक आग्रह

दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के पाली गांव में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यह कार्यक्रम आपातकाल की 50वीं बरसी के मौके पर आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य आपातकाल के दौरान देश में घटित घटनाओं को आम जनता को फिर से याद दिलाना था. जैसे ही मंत्री गांव पहुंचे, मिथिला की परंपरा के अनुसार उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. मंच पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मंत्री हरी सहनी, और भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने भी नित्यानंद राय का स्वागत किया. जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे, जो आपातकाल के विषय पर नेताओं की बातें सुनने आए थे.

सभा के बाद प्रेस से बात करते हुए नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से एक भावनात्मक अपील की. उन्होंने कहा कि मीसा भारती का नाम खुद उस "मीसा कानून" से जुड़ा है, जिसके तहत आपातकाल के दौरान हजारों नेताओं को जेल में डाला गया था जिनमें लालू यादव भी शामिल थे.

नित्यानंद राय ने कहा कि मीसा भारती को अपने पिता को यह याद दिलाना चाहिए कि उन्होंने भी जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन किया था. उस समय सबने यह संकल्प लिया था कि देश से कांग्रेस को मिटा दिया जाएगा, लेकिन आज लालू यादव उसी कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं, जिसने संविधान का गला घोंटा था.

नित्यानंद राय ने मीसा को अपनी बहन बताया और कहा, "आपके नाम से जुड़ा है वह कानून जिसने लोकतंत्र को कुचला था. अपने पिता को उनकी भूमिका और संघर्ष की याद दिलाइए. मुझे भरोसा है कि आप यह जिम्मेदारी जरूर निभाएंगी."

ये भी पढ़ें- बिहार में एक हफ्ते तक आफत बनकर बरस सकती है बारिश, मौसम विभाग ने किया हाई अलर्ट जारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;