'आतंकवाद कायम करना चाहता है विपक्ष', नित्यानंद राय का सियासत में भूचाल लाने वाला दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2740769

'आतंकवाद कायम करना चाहता है विपक्ष', नित्यानंद राय का सियासत में भूचाल लाने वाला दावा

Nityanand Rai on Opposition: नित्यानंद राय ने विपक्ष पर तगड़ा हमा बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कहीं कोई मुद्दा नहीं है. बस केवल भ्रष्टाचार और अशिक्षा कायम करना चाहती है. लालू यादव की सरकार थी तो क्यों जाती जनगणना नहीं कराया.

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

Nityanand Rai News: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश में आतंकवाद कायम करना चाहता है. नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कहीं कोई मुद्दा नहीं है. जब लालूजी की सरकार थी तब उन्होंने क्यों नहीं जातीय जनगणना कराई विपक्ष? विपक्ष बिहार में आतंक परिवारवाद भ्रष्टाचार और अशिक्षा कायम करने में लगी हैं.

दरअसल, हाजीपुर में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि
जब विपक्ष की सरकार थी तब सेना के हाथ बंधे थे, उनको छूट तो आज़ादी नहीं थी, लेकिन हमारी सरकार बनी तो सेना को हर तरफ से आतंकवाद से निपटने के लिए हर समय हर जगह हर तरह की छूट दी जाती है. 

उन्होंने कहा कि हमारी सेना हमारे जवान सीमा सुरक्षा प्रहरी के रूप में है, सेना के सारे लोग बुलंदी के साथ आज दुश्मनों का जवाब दे रहे हैं. सेना का हाथ बांधने वाला कोई देश अपनी सुरक्षा नहीं कर सकता, इसलिए देश की सेना के हाथ बांधे नहीं जा सकते हैं. जब हमारी सेना पहाड़ चोटियों पर रेंगती है, जब समुद्र की गहराइयों में डुबकी लगाती है. जब  40 से 50 माइनस डिग्री में जब वह कंपकंपाती हुई ठंडी हवा पर खुली क्षेत्रों में काम करती है. जब 40 से 50° तापमान 0 से में हमारी सेना डटकर अपनी सेवा देती है. 

नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कहीं कोई मुद्दा नहीं है. जब लालूजी की सरकार थी तब उन्होंने क्यों नहीं जातीय जनगणना कराई विपक्ष? राज्य में आतंक परिवारवाद भ्रष्टाचार और अशिक्षा कायम करने में लगी हैं. उन्होंने कहा कि यकीन मानिए मोदी जी की सरकार में देश का विकास हो रहा है जो विकास के मामले में अति पिछड़े थे. जो पिछले पायदान पर थे आज भी उनके पास विकास की लहर उनके पास पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें:'शाहाबाद की बहू हूं', पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लिखा खुला पत्र, पढ़िए

वहीं, नित्यानंद राय ने बताया कि तेजस्वी यादव का बिहार से सूपड़ा साफ हो जाएगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार के राज में लोगों का विकास संभव है. 

रिपोर्ट: रवि मिश्रा

यह भी पढ़ें:'विपक्ष का दबाव का दावा झूठा', जाति जनगणना पर नित्यानंद राय का बड़ा बयान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;