Bihar Budget 2025: सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष से इस वित्तीय वर्ष का बजट 38 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा है. इस बार 8 हजार 800 करोड़ से ज्यादा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने इस बजट में महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं कीं. लोगों का कहना है कि आधी आबादी के लिए यह बजट बेहद खास रहा.
Trending Photos
Bihar Budget 2025 For Women: बिहार की नीतीश सरकार ने आखिरकार अपना अंतिम बजट पेश कर दिया. बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने लगातार दूसरी बार बजट पेश किया. बजट पेश करने से पहले सम्राट चौधरी ने अपने आवास पर बने मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद विधानसभा आकर बजट पेश किया. सम्राट चौधरी का जब पिटारा खुला तो इसमें महिलाओं के लिए कई सौगात निकलीं. उन्होंने इस बजट में महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं कीं. जिससे लोगों का कहना है कि आधी आबादी के लिए यह बजट बेहद खास रहा.
ये भी पढ़ें- Bihar Budget 2025: माई-बहिन वृद्धा पेंशन पर तेजस्वी की काट नहीं ढूंढ पाए सम्राट
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!