Bihar Budget 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार अपना अंतिम बजट विधानसभा में पेश कर दिया है. बिहार सरकार में वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लगातार दूसरी बार बजट पेश किया. सम्राट चौधरी ने अपने बजट भाषण की शुरुआत पीएम मोदी के मंत्र 'सबका साथ और सबका विकास' के अलावा सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए की. सम्राट चौधरी का पिटारा खुला तो इसमें महिलाओं के लिए कई सौगात निकलीं. वित्त मंत्री सम्राट चाैधरी ने बजट पेश करते हुए उन योजनाओं की घोषणा की, जो महिलाओं के लिए खास होंगे. बजट के बाद लोगों का कहना है कि आधी आबादी के लिए यह बजट बेहद खास रहा.
- बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में राजस्व 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपया अनुमानित है. पिछले वित्तीय वर्ष से यह 34 हजार करोड़ रुपया अधिक है. पंचायती राज निकाय के लिए 4012 करोड़ और नगर निकाय के लिए 2160 करोड़ रुपया प्रस्तावित है.
- महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि महिलाओं के लिए पटना शहर में चलंत जिम खोला जाएगा. राज्य के सभी बड़े शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे. इसके अलावा शहर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे. महिलाओं के लिए सभी प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेगी, जिसमें चालक, कंडेक्टर और सवारी महिलाएं होंगी.
- सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से संचालक चालक, कंडक्टर और इको मेनटेनेंस स्टाफ के पद पर महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था होगी. पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी. सभी बड़े शहरों में स्थापित व्यापार स्थल में महिलाओं के लिए स्थल तय किए जाएंगे.
- किसानों के लिए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार एमएसपी पर अरहर, मूंग और उड़द की दाल खरीदेगी. सम्राट चौधरी ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज खोले जाएंगे. इसके अलावा सभी प्रखंडों में सब्जी उत्पादक समिति का गठन इस साल कर लिया जाएगा. कंप्रेस्ड बायो गैस इकाई की स्थापना होगी.
- मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति-पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा एक से 10 तक में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति को दोगुना किया जाएगा. इसके लिए लगभग 875 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के प्रीमैट्रिक छात्रों की छात्रवृत्ति को भी दोगुना किया जाएगा.
- सम्राट चौधरी ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं इलाज के लिए बिहार कैंसर केयर सोसायटी की स्थापना की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा कैंसर रोगी बेगूसराय में हैं, इसलिए बेगूसराय जिले में एक कैंसर अस्पताल की स्थापनी की जाएगी.
- सम्राट चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से वंचित वर्ग के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी. जिसमें प्रथम चरण में राज्य के सभी 9 प्रमंडलों के जिला मुख्यालय में 108 चिकित्सा केंद्र की स्थापना की जाएगी.
- 534 प्रखंडों में से 358 प्रखंडों में अंगीभूत राजकीय डिग्री महाविद्यालय नहीं है. इन प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री कॉलेज सरकारी या निजी सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य में नए निजी मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे. पीपीपी मोड के आधार पर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. राज्य के बड़े अनुमंडलों में अस्पताल के अतिरिक्त एक नए रेप्लर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.
- प्रवासी मजदूरों के लिए देश के चिन्हित स्थान- हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, गुवाहटी, सूरत, लुधियाना, कोयंबटूर में प्रवासी परामर्श निबंधन केंद्र स्थापित किया जाएगा. जिससे राज्य के प्रवासी श्रमिकों को लाभ मिलेगा.
- बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पूर्णिया हवाईअड्डे का निर्माण शीघ्र चालू होगा. अगले तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ेगा. बिहार की सरकार ने फैसला किया है कि राजगीर में सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. वाल्मिकीनगर, मुंगेर, सहरसा, और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार को चेहरा घोषित करे NDA...', निशांत कुमार बार-बार क्यों कह रहे हैं ये बात