Bihar News: जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी को वक्फ पर बोलना चाहिए था, कहां बोले इसलिए उनके आने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राहुल गांधी के बिहार दौरे बड़ा हमला बोला है कहा कि बिहार में कहीं कर्फ्यू नहीं है, जहां मन करे वहां राहुल गांधी यात्रा करें.
Trending Photos
Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल दिन सोमवार को बिहार के दौरे पर हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार आने पर जदयू सांसद संजय झा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वक्फ पर बोलना चाहिए था, कहां बोले, इसलिए उनके आने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि बिहार में कहीं कर्फ्यू नहीं है, जहां मन करे वहां राहुल गांधी यात्रा करें, यात्रा करने पर कोई रोक नहीं है.
राज्यसभा सांसद संजय झा ने क्या कहा जानिए
जदयू सांसद ने कहा कि राहुल गांधी बताएंगे न कि पलायन कब हुआ, जब यहां कांग्रेस राजद की सरकार थी, सारे इंडस्ट्री के लोग चले गए, स्टूडेंट चले गए तो बताएंगे ना पलायन कब हुआ नीतीश जी ने तो बहुत सारा काम करके जो पलायन हो रहा था उसको रोक दिया, अब रिवर्स माइग्रेशन होगा अब जो काम शुरू हुआ है या इंडस्ट्री लगेगी, लेकिन यह बताना चाहिए कि पलायन कब हुआ, कब किसने अन्याय किया बिहार पर. यहां कुछ भाषण देकर चले जाना है, कोई स्कीम है उनके पास? जब सरकार थी तो क्यों नहीं पालयन रोका.
संजय झा ने कहा कि पूछिए राहुल गांधी जी से की सबसे बड़ा दंगा कब हुआ बिहार में? कांग्रेस की सरकार थी भागलपुर दंगा हुआ, उनके साथ 15 साल सरकार बने तो दंगा पीड़ितों के साथ न्याय क्यों नहीं हुआ? नीतीश कुमार जी का इंतजार क्यों करना पड़ा? आज भागलपुर में जो दंगा पीड़ित थे उनको मंथली पेंशन मिलता है, यह उनका ट्रैक रिकॉर्ड है, कब्रिस्तान की घेराबंदी हो या एक दिन कर्फ्यू नहीं लगा, यह सारी चीज रिकॉर्ड पर है.
यह भी पढ़ें:कन्हैया संग राहुल गांधी की कदम ताल, 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल
ललन सिंह ने राहुल गांधी पर तगड़ा बयान दिया
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राहुल गांधी के बिहार दौरे बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं कर्फ्यू नहीं है, जहां मन करे वहां राहुल गांधी यात्रा करें, यात्रा करने पर कोई रोक नहीं है. राहुल गांधी पहले रोजगार के बारे में पता करें, नीतीश कुमार के शासनकाल में कितने लोगों को रोजगार मिला इसका आंकड़ा राहुल गांधी इकट्ठा करें. संविधान की धज्जिया उड़ाने वाले लोग संविधान लेकर घूमने का फैशन बना रहे हैं. जनता ने मन बना लिया उनके घूमने से कुछ नहीं होगा.
रिपोर्ट: शिवम कुमार
यह भी पढ़ें:'साईं बाबा की...', मंदिर से तेज प्रताप यादव का पूजा करते वीडियो वायरल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!