Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारत को मिला जापान का साथ, संजय झा ने पाकिस्तान को कर दिया बेनकाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2768696

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारत को मिला जापान का साथ, संजय झा ने पाकिस्तान को कर दिया बेनकाब

Indian Delegation: जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में भारतीय डेलिगेशन ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की. इस दौरान आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने का काम किया गया. वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर जापान ने भारत का समर्थन किया है.

जापान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल
जापान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल

Indian Delegation In Japan: पहलगाम आतंकी हमले और भारत पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद भारत ने कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश तेज कर दी है. इसी के तहत भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर जा रहे हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक डेलिगेशन आज (गुरुवार, 22 मई) जापान पहुंचा और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की. संजय झा ने एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी दी और कुछ तस्वीरों को शेयर किया. इस दौरान भारतीय डेलिगेशन ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. साथ ही भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प से भी जापानी विदेश मंत्री को अवगत कराया. भारतीय डेलिगेशन ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और इसे जड़ से समाप्त किया जाना चाहिए.

इस मुलाकात के बाद संजय झा ने एक्स पर लिखा कि जापान के विदेश मंत्री महामहिम श्री ताकेशी इवाया को आतंकवाद पर भारत के एकजुट रुख से अवगत कराया. हमने आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ता से कार्रवाई करने के हमारे राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया. संजय झा ने आगे लिखा कि जापान के समर्थन और ऐसे कृत्यों के अपराधियों के खिलाफ न्याय की मांग के लिए आभारी हूं. श्री इवाया को पारंपरिक मिथिला शैली में सम्मानित करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें- महिलाओं को हर महीने ₹2500 का वादा, बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने खेल दिया बड़ा दांव

बता दें कि संजय झा के प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं, जिनमें भाजपा सांसद प्रदन बरूआ, बृज लाल, डॉ. हेमांग जोशी और अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार हैं. यह डेलिगेशन जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर में पाकिस्तान की पोल खोलेगा. विदेश जाने से पहले संजय झा ने साफ कहा था कि भारत अब पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लफ से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा था कि हम ये स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि अब बहुत हो गया, भारत अब आतंकवाद सहन नहीं करेगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;